Sonkatch Bhopal
- For town in Dewas district, please see Sonkatch
Sonkatch (सोनकच्छ) is a village in Berasia tahsil in Bhopal district in Madhya Pradesh.
Location
गांव का नाम : सोनकच्छ, ग्राम पंचायत : सोनकच्छ, तहसील : बैरसिया, जिला : भोपाल ग्राम सोनकच्छ भोपाल- बैरसिया रोड पर भोपाल से 43 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। ये गांव इस क्षेत्र का जाट बाहुल्य गांव है । यहां की कृषि भूमि अत्यंत उपजाऊ है । तहसील मुख्यालय बैरसिया यहां से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आस पास के गांव: 1. बैरसिया, 2. बांदी खेड़ी, 3. तरावली, 4. पारदी, 5. रतुआ
Jat Gotras
- Palwar (पालवार)
- Dhararia (ढरारिया)
- Hanselia (हंसेलिया)
- Beriya (बैरिया)
- Karelia (करेलिया)
- Dhanetia (धनेटिया)
History
ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गोमती बाई पत्नि श्री रघुनाथ सिंह जाट हैं ।आप सरल और मधुर स्वभाव की मृदुभाषी महिला हैं । इनके पति इनके कार्य में मददगार रहते हैं । ये एक लोकप्रिय सरपंच हैं । अधिकांश परिवार खेती किसानी करते हैं । कुछ परिवारों के लोग शासकीय तथा अशासकीय सेवा में है । कुछ परिवार स्वयं का व्यवसाय भी करते हैं। लगभग सभी परिवार संपन्न किसान हैं ।
Notable persons
गांव के प्रमुख व्यक्ति
1. श्री भगवान सिंह पटेल (पालवार),पूर्व अध्यक्ष, जाट समाज ग्रामीण, भोपाल । जाट समाज एवं अन्य समाज में आप एक ख्याति प्राप्त व्यक्ति हैं । पालवार परिवार के वरिष्ठतम बुजुर्ग व्यक्ति हैं । इस क्षेत्र का पूरा जाट समाज आपका सम्मान करता है ।
2. श्री भगवान सिंह पटेल के पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह जाट वर्ष 2005 से 2010 तक ग्राम पंचायत के सरपंच तथा वर्ष 2010 से 2015 तक जनपद सदस्य रहे हैं । अपने कार्यकाल में आपने अनेक जनहितैषी कार्य किए हैं । इसके अतिरिक्त आपकी रुचि जाट समाज की सेवा करने में भी रहती है । आप जाट सभा भोपाल की युवा इकाई के वर्षों तक अध्यक्ष रहे हैं । युवा अध्यक्ष रहते हुए आपने जाट समाज के अनेक लोगों को संगठन से जोड़ा और उनके सुख दुख में सहभागी रहे । आज भी आप समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । आपका संपर्क नं.9981127832 है ।
3. श्री खुमान सिंह 8959717088
4. श्री इन्दर सिंह 9893813802
5.श्री विश्वेंद्र सिंह जाट 9993359772
6. श्री निरंजन सिंह जाट 9993958393
7. श्री पदम सिंह पटेल 9827566104, 9755257716
8. श्री रघुनाथ सिंह जाट 9993499662
9. श्री विनय सिंह जाट 9893036719
10. श्री मिट्ठूलाल जाट 9893261119
11. श्री दलपत सिंह
12 श्री कमल सिंह
13.श्री प्रभुलाल
14. श्री नाथन सिंह
15. श्री हरिओम सिंह जाट 9981144604
16.श्री पदमसिंह जाट शासकीय केंद्रीय मुद्रणालय, भोपाल मैं सेवारत हैं ।जाट समाज के कार्य करने के प्रति आपकी गहन रुचि है। सब काम छोड़कर समाज का कार्य करने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। शासकीय काम में भी जहां कहीं उनकी किसी मदद की आवश्यकता होती है, लोग उनसे संपर्क कर सहायता प्राप्त करते हैं । संपर्क नं.9826482064 ।
17. श्री हरदेव सिंह करेलिया
18. श्री जसवंत सिंह 9893092743
19. श्री पर्वत सिंह जाट (बेरिया)
20. श्री गजराज सिंह जाट हंसेलिया
21. श्री खेलन सिंह सिकरवार
22. श्री सरदार सिंह 87707783713
23. श्री हरनाम सिंह 9827328350
24. श्री चरण सिंह 9993120531
25. श्री कुलदीप सिंह जाट ग्राम सोनकच्छ के उन्नतिशील किसान और उभरते हुए समाजसेवी हैं । राजनीति में भी आप दखल रखते हैं । आपने स्नातकोत्तर (M.A.History) तक शिक्षा प्राप्त की है । आपका परिवार बैरसिया क्षेत्र का जाना माना परिवार है और परिवार में लगभग सभी सदस्य सामाजिक सेवा कार्य में संलग्न है । कुलदीप सिंह तेजवीर सेना के भोपाल जिले के अध्यक्ष हैं । आपका संपर्क नंबर 99938-80323 है ।
Population
गांव की जनसंख्या 1001 है तथा जाट परिवार के 30 घर हैं।
Gallery
-
ग्राम पंचायत सोनकच्छ
-
हरनाम सिंह, चरण सिंह, श्रीमती मंजु एवं नरेंद्र, प्रेरणा
-
रघुनाथ सिंह, गोमती बाई सरपंच, पदम सिंह जाट-ललिता जाट
-
श्री भगवान सिंह पटेल और श्रीमती मोहर बाई
-
श्री भगवान सिंह पटेल, श्रीमती मोहर बाई , वीरेन्द्र सिंह पालवार, श्रीमती सोना सिंह , शौर्य प्रताप, अभिराज,प्रज्ञा और प्राची
-
वीरेन्द्र सिंह और श्रीमती सोना सिंह एवं बच्चे
-
पदम सिंह जाट, इंद्र सिंह पटेल एवं मिट्ठूलाल जाट, ग्राम सोनकच्छ जिला भोपाल
-
कुलदीप सिंह जाट (पालवार) सोनकच्छ , भोपाल
External links
Source
References
Back to Jat Villages