Sonu Dalal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Sonu Dalal (सोनू दलाल) is a wrestler from Village Mandothi in Bahadurgarh district, Haryana.


गांव मांडौठी के हिंद केसरी पहलवान सोनू ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित की गई कुश्ती प्रतियोगिता में सोनू ने प्रथम स्थान पाया है। जिसके लिए उसे 2.11 लाख की राशि और चांदी की गुर्ज से पुरस्कृत किया गया।

कुश्ती गुरु कैप्टन चांदरूप अखाड़े के पहलवान सोनू ने इस प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में पंजाब केसरी पहलवान मंजीत सिंह को मात्र 5 मिनट में चित्त कर दिया। सोनू की इस उपलब्धि पर प्रतियोगिता के आयोजक श्रीकांत देशमुख ने उसे ईनाम की राशि भेंट की। पिछले 15 वर्षो से कुश्ती में तहलका मचा रहे सोनू ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार चैंपियनशिप अपने नाम की है। काफी बार उसने आल इंडिया पुलिस खेलों में पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोनू की इस ताजा उपलब्धि से उसके परिवार में खुशी का माहौल है। पहलवान सोनू के छोटे भाई शेठी पहलवान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके परिवार की ओर से यही कामना की जाती है कि सोनू इसी तरह क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करें।

उधर, सोनू का इस उपलब्धि के बाद अखाड़े में लौटने पर उसके साथी पहलवानों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया और और उसकी खुशी सांझी की गई।

External Links

http://kushtiwrestling.blogspot.ch/2009_11_01_archive.html



Back to The Wrestlers