Suresh Kumar
Suresh Kumar (Sepoy) became martyr due to a casualty in Drass sector of Jammu and Kashmir on 14.12.2001. He was from Jangala village in Kajrauthi area of Hathras in Uttar Pradesh. Unit - 19 Jat Regiment.
सिपाही सुरेश कुमार
सिपाही सुरेश कुमार
नं - 3190930
यूनिट - 19 जाट रेजिमेंट
आतंकवाद विरोधी अभियान
सिपाही सुरेश कुमार उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले की महामाया नगर तहसील के कजरौठी क्षेत्र के जंगला गांव के निवासी थे। बाल्यकाल से ही वह भारतीय सेना के प्रति आकर्षित थे और उनकी खेलकूद में अत्यधिक रुचि थी। वर्ष 1996 में बरेली से वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।
प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 19 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था। कारगिल युद्ध के समय भी वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। वर्ष 2001 में वह द्रास सेक्टर में तैनात थे। 14 दिसंबर 2001 को गश्त के समय उनका पांव रपट गया। ऊंचाई से गिरने के कारण हिम में दबने से वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
शहीद को सम्मान
गैलरी
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs