Suresh Kumar Badsara
Suresh Kumar Badsara became martyr of militancy on 21.11.2009 in Rajauri sector of Jammu and Kashmir. He was from Papra Kalan village in Udaipurwati tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.
Unit - 7 Raj Rif
राइफलमैन सुरेश कुमार बड़सरा
राइफलमैन सुरेश कुमार बड़सरा
16015633N
यूनिट - 7 राजपुताना राइफल्स
ऑपरेशन रक्षक
राइफलमैन सुरेश कुमार बड़सरा का जन्म श्री रामदेव सिंह बड़सरा के घर में हुआ था। वह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी तहसील के पापड़ा गांव की कानसिंहवाली ढाणी के निवासी थे और भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट की 7 बटालियन में सेवारत थे।
वर्ष 2009 में वह ऑपरेशन रक्षक में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। 21 नवबंर 2009 को राजौरी सेक्टर के डडोत नाले में तैनाती के समय आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।
राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में पापड़ा गांव के राजकीय विद्यालय का नाम शहीद श्री सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक श्री लादूराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पापड़ा किया गया है।
शहीद को सम्मान
स्रोत
गैलरी
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs