Tajpur Gauri
Tajpur Gauri (ताजपुर गौरी) is a village in Shujalpur tehsil in Shajapur district in Madhya Pradesh.
Location
ताजपुर गौरी गांव उप जिला मुख्यालय शुजालपुर से 13 किमी तथा जिला मुख्यालय शाजापुर से 83 किमी की दूरी पर अवस्थित है । इसके आस-पास इलाही, उगली गुनजारी, तुंगनी, चौकी निरंजनपुर, नरोला हीरापुर, टपका बसंतपुर,नान्या खेड़ी, लसुडिया हज्जाम, अखत्यारपुर आदि गांव हैं ।
Origin
History
Jat Gotras
Population
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 906 है जिसमें 466 पुरुष और 440 महिलाएं हैं । 157 परिवार हैं जिसमें 25 जाट परिवार हैं ।
Notable persons
- विनोद जाट- आप एक उत्साही नवयुवक हैं । समाज सेवा के लिए हमेंशा तत्पर रहते हैं । पेशे से आप कृषक हैं । साथ ही आपकी किराने की दुकान है । मो.8966911819
- प्रकाश जाट - जाट समाज के समर्पित कार्यकर्ता हैं । पेशे से आप कृषक हैं ।
- जीवन जाट - , समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को दूर करने का उत्साह है । पेशे से आप भी कृषक हैं ।
- शिवनारायण जाट - आप सामाजिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं । पेशे से आप कृषक हैं ।
- गौरेलाल जाट - आपके मन में समाज सेवा की भावना है और सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा भाग लेते हैं । पेशे से आप भी कृषक हैं ।
- कनीराम जाट- हंसमुख स्वभाव के धनी हैं समाज आगे बढ़े, समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को दूर करने के पक्षधर हैं । आप अच्छे कृषक हैं ।
External links
Source
Santosh Kumar Thakur (Khenwar) Mob.9826546968
Gallery
-
Vinod Jat, Prakash Jat, Jeewan Jat, Shivnarayan Jat, Gorelal Jat, Kaniram Jat, Gram Tajpur Gauri
-
Tejaji temple, Tajpur Gauri
References
Back to Jat Villages