Tandava

From Jatland Wiki
(Redirected from Tandwa)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Tandwa (टंडवा) is an ancient village in Gonda district of Uttar Pradesh.

Location

It is located about 13 kms from Sahet Mahet (Sravasti).

Variants

  • Tandva/Tandwa (टंडवा) (जिला गौंडा, उ.प्र.) (AS, p.379)

History

टंडवा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...टंडवा (AS, p.379) गोंडा ज़िला, उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक स्थान है। यह स्थान सहेतमहेत (श्रावस्ती) से 8 मील (लगभग 12.8 कि.मी.) की दूरी पर पश्चिम की ओर स्थित है। किंवदंती के अनुसार यह माना जाता है कि अंतिम कश्यप बुद्ध ने यहीं जन्म लिया था। टंडवा में एक प्राचीन स्तूप के चिन्ह भी दिखाई देते हैं। यात्री फ़ाह्यान ने इसी स्थान पर एक बड़े स्तंभ का वर्णन किया है, संभवत: जिसके खंडहर भी यहाँ मिले हैं। यहाँ एक ढूह (मिट्टी का ढेर या छोटा टीला) के उत्तर में एक मील लम्बा ताल है, जिसे 'सीता दोहर' कहते हैं। (दे. सीता दोहर)

External links

References