Tara Chand Punia
Tara Chand Punia became martyr on 19.12.1971 during Indo-Pak War-1971. He was from Keharpura Khurd village in Chirawa tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.
Unit - 17 Jat Regiment
सिपाही तारा चंद पूनिया
सिपाही तारा चंद पूनिया
06-09-1943 - 19-12-1971
वीरांगना - श्रीमती चंद्रावली देवी
यूनिट - 17 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन कैक्टस लिली
भारत-पाक युद्ध 1971
सिपाही तारा चंद पूनिया का जन्म ब्रिटिश भारत में 6 सितंबर 1943 को हुआ था। वह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के केहरपुरा खुर्द गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 17 बटालियन में सेवारत थे।
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 19 दिसंबर 1971 को अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे। 17 अगस्त 2022 को गांव में निर्मित स्मारक पर इनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया था।
शहीद को सम्मान
स्रोत
Gallery
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs