Tekanpur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Tekanpur (टेकनपुर) is a village in Dabra tahsil of Gwalior District in Madhya Pradesh.

Location

Village - Tekanpur (टेकनपुर) ,Tehsil Dabra , District Gwalior Madhya Pradesh Pincode 475005 , Post Office - Tekanpur. आसपास के गांव - चिरुली , बोना , अकबई बड़ी , समुदन , पठा पनिहार , बेरू , कल्याणी , चोमो , मकोड़ा , बरगढ़ , बझेड़ा , चिरपुरा , उदलपदा , घमंडपुरा , लखिया , फतेहपुर. टेकनपुर गांव और सीमा सुरक्षा बल ( बी एस एफ ) अकादमी टेकनपुर जो वर्ष 1966 से स्थापित है , ग्वालियर शहर से लगभग 30 किमी की दूरी पर तथा डबरा से लगभग 15 किमी की दूरी पर ग्वालियर झांसी मार्ग पर स्थित है । बी एस एफ अकादमी के अलावा अश्रु गैस प्रशिक्षण , डॉग स्क्वायड प्रशिक्षण संस्थान भी है । आर जे आईं टी इंजीनियरिंग कालिज ( स्थापित वर्ष 1999) भी है । यहां पर छंछूद नदी पर बांध बना हुआ है सिंधिया काल में , तथा उनके ही द्वारा एक महल ( जहाज महल ) सात मंजिल का बना है जो वर्तमान में बी एस एफ अकादमी के आधिपत्य में है सुरक्षा नियमों के तहत ।

Jat gotras

History

महावीर स्वामी प्रतिमा जो चिरूली गांव से खुदाई में प्राप्त हुईं , वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर के गेट पर स्थापित है ।

इतिहास

कभी टेकनपुर एक पहाड़ी के नीचे बसा हुआ छोटा सा गांव था , जो कि चिरूली गांव पंचायत के अंतर्गत आता था । आज टेकनपुर ग्वालियर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के रूप में जाना जाता है । बी एस एफ (सीमा सुरक्षा बल) टेकनपुर की स्थापना (वर्ष 1966) हुई. उसके बाद टेकनपुर की जनसंख्या व क्षेत्रफल का विस्तार होता गया । टेकनपुर पहाड़ी के ऊपर जीर्ण शीर्ण हालत में जाटों की गढ़ी , जिसके कुछ अवशेष ही बचे हैं और उसके अन्दर एक छोटा सा सिद्ध बाबा का मन्दिर भी बना हुआ है । सिद्ध बाबा मन्दिर आज भी लोगों के श्रृद्धा का केन्द्र बना हुआ है । इस गढ़ी की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि किसने बनवाई, परन्तु यह सब कहते हैं कि यह गढ़ी जाटों की है , जाटों ने बनवाई । प्रारम्भ से छेंकुरे गोत्र के परिवार निवास करते रहे है , उसके बाद अन्य गोत्रों के परिवार यहां आकर बसे ।

छेंकुरे गोत्र गांव टेकनपुर का इतिहास

छेंकुरे गोत्र टेकनपुर की स्थापना के बारे श्री सुरेन्द्र सिंह राणा गोत्र छेंकुरे निवासी टेकनपुर जगाओं (पट्टियों) के आधार पर दी गई जानकारी इस तरह से है -

प्रारंभ में छेंकुरे गोत्र का निवास स्थान गांव अछनेरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया गया है। वहां से अनिरुद्ध सिंह नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गांव रोरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश बसाया । वहां एक गढ़ी (किला) स्थापित की जो आज भी मौजूद है। उसके बाद हरी सिंह का शायद गुर्जरों से संघर्ष हुआ, संघर्ष होने के कारण हरी सिंह अपने चारों पुत्रों (अर्जुन सिंह , युरजन सिंह , दंगल सिंह और गोकुल सिंह) के साथ में संवत 1803 (=1746 ई.) में आकर टेकनपुर गांव बसाया जो एक पहाड़ी के नीचे स्थापित है और पहाड़ी पर गढ़ी (किला) की स्थापना की ।

इनके चारों पुत्रों में से अर्जुन सिंह के तीन पुत्र - 1. प्यारेलाल सिंह , 2. दयाराम सिंह , 3. रघुवर सिंह हुए ।

चौथे पुत्र गोकुल सिंह के एक पुत्र छोटराम सिंह पटेल और एक पुत्री हुईं । छोटे राम सिंह पटेल के एक पुत्री कमला देवी हुईं जिन की शादी प्रताप सिंह जाट हंसेलिया गोत्र के गांव लांच जिला दतिया में हुई । इनकी सम्पत्ति कमला देवी को प्राप्त हुई , जो विक्रय कर यहां से पठा पनिहार (डबरा, ग्वालियर) बस गए ।

दयाराम सिंह के दो पुत्र बद्री सिंह और उमराव सिंह हुए । बद्री सिंह निसंतान थे , उमराव सिंह के दो पुत्र प्रीतम सिंह और सुरेन्द्र सिंह (9754786022) हुए । प्रीतम सिंह की शादी मुन्नी देवी नरसिंहपुर से हुई जिनसे दो पुत्र राजा सिंह और मनीष सिंह तथा एक पुत्री नीतू सिंह हुईं । सुरेन्द्र सिंह की शादी सृजन सिंह की पुत्री विद्या देवी के साथ हुई जिनसे एक पुत्र नितिन (9770058402) और एक पुत्री हुईं । सुरेन्द्र सिंह ने सेना में भर्ती होकर देश सेवा की ।

छेंकुरे गोत्र के अधिकतर परिवार ग्वालियर जिले के भेला कलां (देवी सिंह के पुत्र हुकुम सिंह के पुत्र कोक सिंह के चार पुत्र तिलक सिंह राणा (सेवानिवृत्त बैंक सेवा) , एडवोकेट पूरनसिंह राणा , गोविन्द सिंह राणा , बदन सिंह राणा) , अकबई बड़ी ( हरचरण सिंह , गिरिराज सिंह , चित्तर सिंह , मुकेश सिंह ) अनंत पैंठ ( निहाल सिंह , ओम प्रकाश सिंह , महेश सिंह , भगत जी , सत्येन्द्र सिंह , रामबोला ) , सेंकरा ( नरेन्द्र सिंह , विजेन्द्र सिंह , अरविन्द सिंह (मुन्ना) में निवास करते हैं ।

Notable persons

घिरोलिया - घिरोलिया परिवार गांव चिरुली से व्यवसाय की दृष्टि से यहां आए ।

  • सोबरन सिंह राणा (3 बार सरपंच ) आपके पुत्र अनिरुद्ध सिंह राणा और ओमेंद्र सिंह राणा ( 9993101010) , व्यवसाय
  • जगदीश सिंह राणा , के पुत्र दीपक सिंह राणा ( 8517959942) , व्यवसाय
  • सुरेन्द्र सिंह राणा के पुत्र विक्रम सिंह राणा ( विक्की ) और राहुल सिंह राणा ( अप्पू ) - शीला रिसोर्ट ( 9131136464)
  • अरविन्द सिंह राणा (लाला) (चक्र दीप होटल हाईवे) (9575270517) के पुत्र निशांत सिंह राणा
  • अतेंद्र सिंह राणा ( बबलू ) चक्र दीप ट्रांसपोर्ट , के पुत्र राहुल सिंह राणा ( 9827289022 , 8982099667 )

छेंकुरे

  • छोटे राम सिंह पटेल किसान
  • उमराव सिंह के पुत्र प्रीतम सिंह और सुरेन्द्र सिंह ( सेवा निवृत्त सेना ) (9754786022)

दोंदेरिया -

  • विजय सिंह के पुत्र रवीन्द्र सिंह , राकेश सिंह , बलबीर सिंह एवं सुनील सिंह ( सोनू)
  • सुरेन्द्र सिंह ( बी एस एफ इंस्पेक्टर ) के पुत्र विक्रम सिंह व राहुल सिंह
  • अर्जुन सिंह - जनरल स्टोर्स

इंदोलिया -

  • चौधरी भगवान सिंह मूल गांव अछनेरा जिला आगरा से हैं , बी एस एफ इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं , आपके पुत्र *संदीप चौधरी आर्मी में सेवारत हैं ( 9165213497 , 9479670716)

लखेपुरिया -

  • घनश्याम सिंह किसान इनके पुत्र राजेश सिंह , केशव सिंह , ओम प्रकाश सिंह ( 9691821093), हरी सिंह सभी बी एस *एफ में सेवारत , गजेन्द्र सिंह और भूपेन्द्र सिंह ( 9039775400) दोनों बी एस एफ में हॉर्स राइडर हैं ।

बमरोलिया -

  • जितेन्द्र सिंह राणा मूल गांव एंचाया जिला भिंड से हैं (7987605095)

बांसबार -

  • पुलंदर सिंह राणा मूल गांव खैरवाया शिक्षक है (9893411657 , 8839251681)

बाल्यान - सुभाष चन्द्र बी एस एफ

चाहर - रवीन्द्र सिंह पुत्र फॉरेन सिंह चाहर

पहलावत - रतिराम सिंह मूल निवास जिला मथुरा बी एस एफ इंस्पेक्टर , 4 पुत्र , (9074730034)

नैन - अजमेर सिंह बी एस एफ इंस्पेक्टर जिला जींद हरियाणा 2 पुत्र सुखविंदर व नरेश सिंह बजीर सिंह चौधरी हरियाणा

कुंतल - सतीश सिंह एस आईं बी एस एफ (9039939003) 2पुत्र सोनू व मोनू

बिसोटिया - रघुवीर सिंह मूल निवासी घरसौंदी के पुत्र निरंजन सिंह अंजू सिंह और उदय सिंह

राजोरिया - गुलाब सिंह पुत्र पंचम सिंह , मूल निवास छपरा - पिछोर ( डबरा) (9754394711) के 2 पुत्र , दोनों सी आर पी एफ में सेवारत देवेन्द्र सिंह , सेवानिवृत्त बी एस एफ , होटल बॉर्डर रिसोर्ट हाई वे ( 9425793540 )

Population

Population - As per census 2011 , village Tekanpur population is 12348.

External links

Source

Source - Ranvir Singh Tomar from Gwalior via WhatsApp Mob.94251 37463

Gallery of Tekanpur people

Gallery of Tekanpur Garhi

References



Back to Jat Villages