Tikam Singh Ajan
Tikam Singh Ajan (टीकमसिंह), Ajan (अजान), Pahari, Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan.[1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....टीकमसिंह - [पृ.59]: Ajan (अजान) के उदयराम और कंचन सिंह 1939 ई. में मेरे साथ भरतपुर जेल में रहे। तभी से वे मेरे सहयोगी हैं। दोनों नौजवान हैं और बहुत उत्साही हैं। इनके पिता ठाकुर गोविंदराम किसान सभा के पक्के हितेषी हैं।
[पृ.59]: ठाकुर गोविंद राम किसान सभा के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं। आप भी इस वर्ष सत्याग्रह में शामिल हुये।
अजान के पास ही एक नगला है उसी के हंसमुख नौजवान टीकमसिंह है जो अभी 27-28 साल का है। वह जितना खुश मिजाज है उतना ही साहसी और सच्चा भी है। किसान सभा को वह बहुत प्यार करता है। उसके चाचा, पिता और भाई उसे जाति हित के कामों में हमेशा मदद देते हैं।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.59
-
Jat Jan Sewak, p.60
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.59-60
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.59-60
Back to Jat Jan Sewak