Uchchheta
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Uchchheta (उच्छेट) is a small village located 15 miles away from Madhubani in Bihar.
Variants
Origin
History
उच्छेट
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...उच्छेट (AS, p.87) मधुबनी से 15 मील दूर एक छोटा-सा क़स्बा है। स्थानीय लोककथा के अनुसार महाकवि कालिदास को सरस्वती का वरदान इसी स्थान पर प्राप्त हुआ था तथा वे कवि बनने से पूर्व इसी ग्राम के निकट रहते थे। दुर्गा का एक प्राचीन मंदिर जिसे कालिदास की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है, उच्छेट में वह मन्दिर आज भी है।