Urja Ram Saran

From Jatland Wiki
शहीद उरजा राम सारण

Sepoy Urja Ram Saran (1940-1971) from village Samrau in Osian tahsil of Jodhpur district in Rajasthan became martyr during Indo-Pak War 1971 on 2.11.1971.

शहीद उरजाराम सारण का परिचय

शहीद उरजाराम सारण का जन्म जोधपुर जिले की औसियाँ तहसिल के सामराऊ ग्राम मेँ सन् 1940 हुआ । आपके पिताजी का नाम श्री कलाराम सारण और माताजी का नाम श्रीमति मोदीदेवी था । आपकी धर्मपत्नी श्रीमति टीपूदेवी से आपको एक पुत्री व तीन पुत्ररत्नोँ की प्राप्ति हुई ।

सेना मेँ सेवा व शहादत

सन् 1965 के युद्द के दौरान भारतीय सेना मेँ आपका चयन हुआ । उस समय सेना मेँ चयन का शैक्षिक आधार ना होकर शारीरिक आधार था । शहीद उरजाराम सारण एक हष्ट पुष्ट शरीर के मालिक थे । सेना मेँ रहते हुए आपने देश के विभिन्न क्षेत्रोँ मेँ अपनी सेवाएं दी । आपने सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध मेँ अदम्य साहस का परिचय दिया तथा 2 नवम्बर 1971 को भारत माँ की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ।

शहादत के पश्चात

आपके शव को ग्राम सामराऊ मेँ पूरे सैन्य सम्मान के अँतिम सँस्कार किया गया । आपकी शहादत के समय आपकी संताने बहुत कम उम्र की थी । आपकी शहादत के 38 साल बाद आपके बड़े पुत्र श्री भोजाराम जी को PHED विभाग मेँ अनुकम्पा के आधार पर चपरासी पद पर लगाया गया |

लेखक

External links

References


Back to The Brave People / The Martyrs