User talk:VineetKumarJaat

From Jatland Wiki

Kindly do not delete existing maps. You can add new map if you like. Laxman Burdak (talk) 16:08, 21 September 2023 (UTC)

विनीत जी Mauryan Empire लेख में सीमा ज्ञान के लिए आपके द्वारा दिया गया मानचित्र जोड़ दिया है और टायटल मानचित्र के अनुरूप दिया गया है. पहले से जोड़ा गया मानचित्र भी रखा गया है क्योंकि उसमें गणों का उल्लेख है जो उपयोगी है उनमें से जाट गनों को पहचान करना हमारा उद्देश्य है. किसी के साथ अन्याय करना अपना उद्देश्य नहीं है. Laxman Burdak (talk) 05:28, 22 September 2023 (UTC)

विनीत जी आपसे अनुरोध है कि आपके यूजर पेज पर परिचय भी जोड़ दें तो चर्चा करना आसान होगा. Laxman Burdak (talk) 05:35, 22 September 2023 (UTC)

आपका मानचित्र बनाने का सुझाव अच्छा है तैयार होने पर उपलोड करेंगे Laxman Burdak (talk) 10:53, 22 September 2023 (UTC)
श्रीमान देरी से काम करने के लिए माफी। मैं अपने निजी कामों मे थोड़ा व्यस्त हो गया था । आज सुबह ही मैंने मानचित्र बनाना सुरू किया । मैंने इसको बनाने के लिए जो एतिहासिक जानकारी चाहिए उसके लिए Alexander Cunningham की किताब CORPUS INSCRIPTIONUM INDICARUM का इस्तेमाल किया । जहा जहा अशोक के शीला अभिलेख, गुफा अभिलेख , स्तम्भ मौजूद है वो सब दर्शाया गया नाम के साथ । कहने का अर्थ है मैंने (basic information ) लिखने का काम पूरा कर लिया है । अब हम इसमे जरूरी जाट गनों को दिखाना चाहते है । आप कृपया करके हमे बताए , की हमे कहाँ पर क्या बदलाव करना है , कौन कौन से गणों को और जोड़ना है और अगर कही किसी का नाम बदलकर कुछ और लिखना है तो वो भी बताए । क्यूकी मैंने ये बेसिक जानकारी के आधार पर बनाया है शायद अभी भी कमियाँ हो सकती है । अगर आपको मानचित्र मे कोई रंग , Word Font , Design , Lining आदि का बदलाव करवाना है तो उसे भी कर देंगे । मैंने बांग्लादेश का डेल्टा भी अलग रंग से ढिखाने की कोसिस की है ।
Mauryan Empire 260 BCE.
आशा है आप हमे सुझाव देंगे क्या क्या जोड़ना और बदलना है अगर कुछ रह गया है तो । VineetKumarJaat (talk)06:36 , 27 September 2023 (UTC)
श्रीमान लक्ष्मण जी , क्यूकी आपको शायद मेरा काम पसंद नहीं आया खैर कोई बात नहीं मैं अभी सीख रहा हूँ । मेरी अंतिम आग्रह है आपसे , आपने जो विकिपीडिया user Avanatipura7 का जो ये मानचित्र Indica (Megasthenes) , Jat clans mentioned by Megasthenes और Mauryan Empire पर इस्तेमाल किया है इसकी जगह यही मानचित्र इस्तेमाल करे लेकिन बिना 'Hole' के
अभी जो आपने लगाया है
,
कृपया उसकी जगह इसे इस्तेमाल करे क्यूकी ये सर्वमान्य है
। दोनों मानचित्र Avanatipura7 के ही बनाए हुए है । VineetKumarJaat (talk)08:45 , 6 October 2023 (UTC)

मानचित्र का प्रयोग

विनीत भाई आपके सुझाव के अनुसार नक्शा बदल दिया है. आपके द्वारा तैयार मानचित्र अच्छा है परन्तु हम मूल नक्शा इस्तेमाल करने के बजाय ज्ञात स्रोत वाला मानचित्र का प्रयोग करें तो अच्छा है. Laxman Burdak (talk) 15:56, 6 October 2023 (UTC)

जी धन्यवाद , वो hole वाला मानचित्र देखकर वास्तव मे मैं नहीं चाहता था की भविष्य मे ये मानचित्र को देखकर हमारे मौर्य भाई हम जाटों से नाराजगी दिखाये इसलिए मैंने इसे हटाने के लिए सोचा । खैर आपने उसे बदलकर भविष्य मे पैदा होने विवाद को खतम कर दिया है । श्रीमान जैसा की मैंने बताया था मैं अभी सीख रहा हूँ इसलिए मुझसे गलतियाँ हो सकती है । लेकिन मैं 2-3 साल के अंदर professional हो जाऊंगा । मैं ऑफिस के काम मे थोड़ा व्यश्त रहता हूँ इसलिए मुसकिल से आजकल 1-2 घंटे ही दे पता हूँ social media पर । खैर मेरे पास एक सुझाव है , आपके लेखों को मैंने पढ़ा मुझे बहुत कुछ नया जानने को मिला , काश jatland wiki का Facebook पर भी Page होता तो समाज मे कितना नयी जानकारी लोगो तक पहुँच पाती और सबमे एकता आती । लोग अपने इतिहास को ही नहीं जानते । Facebook page पर आप कभी विचार कीजिएगा जहा इसके लेखों को डालकर जानकारी फैलाई जा सके । अगर मेरी किसी बात से आपको बुरा लगा हो तो माफ कीजिएगा । VineetKumarJaat (talk)05:00 , 7 October 2023 (UTC)