Beta River

From Jatland Wiki
(Redirected from Vedashruti River)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Beta River (बेता नदी) is a river of Awadha supposed to be Vedashruti of Ramayana.

Origin

Variants

History

बेता नदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...बेता नदी (AS, p.643) : अवध की नदी जो संभवत: वाल्मीकि रामायण आयोध्याकांड 49,8-9 की वेदश्रुति नदी है.

वेदश्रुति नदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...वेदश्रुति नदी (AS, p.875) वाल्मीकि रामायण के वर्णन के अनुसार श्रीराम, लक्ष्मण तथा सीता ने अयोध्या से वन जाते समय कोसल देश की सीमा पर बहने वाली इस नदी को पार किया था- 'एता वाचोमनुष्याणां ग्रामसंवासवासिनां शृण्वन्नतिययौवीरः कोसलान् कोसलेश्वरः। ततो वेदश्रुतिं नाम शिववारिवहां नदीम् उत्तीर्याभिमुखः प्रायादगस्त्याध्युषितां दिशम्।'(वाल्मीकि रामायण, अयोध्या काण्ड 49, 8-9) इससे पहले राम, लक्ष्मण तथा सीता ने तमसा नदी के तीर पर वनवास की पहली रात्रि व्यतीत की थी। (अयोध्या काण्ड 46,1) वेदश्रुति के पश्चात् गोमती (अयोध्या काण्ड 49,10) तथा स्यंदिका (अयोध्या काण्ड 49,11) को तीनों ने पार किया था। इस प्रकार वेदश्रुति, तमसा और गोमती नदियों के बीच में स्थित कोई नदी जान पड़ती है। श्री नं. ला. डे के अनुसार यह अवध की बेता (वेता) नदी है।

External links

References