Virendra Poonia
Virendra Poonia - Husband of Krishna Poonia and her coach. Village - Gagarwas, PO- Suratpura, Teh.- Rajgarh, Distt.- Churu ,Rajasthan, Present Address : Q.No. E-4,Road No.2,Ganpati Nagr Railway Colony,Jaipur, Resident Phone Number : 0141-Mobile: 9316227211
गुरू वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित
राजगढ़ सादुलपुर तहसील निवासी, ख्यातिनाम कोच वीरेन्द्र पूनियां को आज एक और सम्मान नवाजा गया है। वह है राजस्थान सरकार का खेल सम्मान गुरु वशिष्ठ अवार्ड। हैमर थ्रो के अन्तरराष्ट्रीय खिलाडि रहे है व कई स्वर्ण पदक हासिल कर चुके पूनियां के नाम हैमर थ्रो का राष्ट्रीय रिकार्ड भी रहा है, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67.76 मीटर का है। स्कुल से लेकर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में राजस्थान को स्वर्ण पदक दिला चुके पूनियां ने 2004/05 में एथलेटिक्स डिप्लोमा किया। उसके तुरन्त बाद 2005 में भारतीय टीम के कोच बन गये। इनके द्वारा प्रशिक्षित अनेकों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते है। जिनमें कृष्णा पूनियां ने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। पूनियां को सर्वश्रेष्ठ द्रोणाचार्य अवार्ड सहित महाराणा प्रताप अवार्ड भी मिल चुका हैं। 2008 व 2012 ओलिम्पिक, कामनवैल्थ व एशियाई खेलों में भारतीय टीम के कोच रह चुके पूनियां अभी भारतीय रेलवे की थ्रो अकादमी के मुख्य कोच हैं तथा थ्रोवर को जयपुर में ट्रेनिंग देते है। आज राजस्थान क्रीड़ा परिषद के सचिव नारायण सिंह व खेल मंत्रालय के निदेशक विवेक नारायण ने विरेन्द्र पूनिया को गुरू वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया। जब यह अवार्ड सरकार द्वारा प्रदान किए गये थे, तब पूनियां विदेश गए हुए थे। पूनियां का कहना है कि खेलों के लिए जब तक सरकार ठोस नीति नहीं बनाती, तब तक ओलिम्पिक मे पदक जीत पाना असंभव सा लगता है। उनका कहना है कि खेलों को शिक्षा मे अनिवार्य विषय बनाना चाहिये व अभिभावकों को भी अपने बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
References
Back to The Players