Vishal Chaudhary
Vishal Chaudhary (Sep) (04.05.1986 - 30.07.2016), Sena Medal, is a martyr of militancy in Jammu and Kashmir. He became martyr on 30.07.2016 during Operation Rakshak He was from Ronda (रोण्ड़ा) village in Anupshahr tehsil of Bulandshahar district in Uttar Pradesh. Unit: 18 Jat Regiment/61 Rashtriya Rifles.
सिपाही विशाल चौधरी का जीवन परिचय
सिपाही विशाल चौधरी
04-05-1986 - 30-07-2016
सेना मेडल (मरणोपरांत)
वीरांगना - श्रीमती मधु सिंह
यूनिट - 18 जाट रेजिमेंट/61 राष्ट्रीय राइफल्स
ऑपरेशन रक्षक
सिपाही विशाल चौधरी का जन्म 4 मई 1986 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की अनूपशहर तहसील के रौंडा गांव में हुआ था। वर्ष 2004 में वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।
वर्ष 2016 में वह 61 राष्ट्रीय राइफल्स के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में तैनात थे। 61 RR नियमित रूप से आतंकवादियों के विरूद्ध अभियान में लगी हुई थी। 29/30 जुलाई 2016 की रात सीमा पार से आतंकवादियों ने नौगाम सेक्टर से घाटी में घुसपैठ का प्रयास किया। खुफिया सूत्रों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के ऐसे संभावित प्रयासों के बारे में सुरक्षा बलों को पहले ही सूचित कर दिया था। इसलिए 61 RR बटालियन के जवान पहले से ही अत्यंत सतर्क थे।
30 जुलाई की रात लगभग 12:30 बजे 61 RR के सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पर लगे ANTI INFILTRATION OBSTACLE SYATEM (AIOS) के साथ साथ गश्त करते समय संदिग्ध क्षेत्र में असामान्य गतिविधि देखी। सिपाही विशाल चौधरी उस गश्तीदल का हिस्सा थे। ललकारे जाने पर आतंकवादियों ने राइफल ग्रेनेड दागते हुए सैनिकों पर फायरिंग आरंभ कर दी, जिससे वहां भीषण FIRE FIGHT आरंभ हो गई। इस मुठभेड़ में सिपाही विशाल चौधरी गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। अपनी चोटों की पूर्ण उपेक्षा करते हुए दृढ़ निश्चय से उन्होंने आतंकवादियों पर गोलियां चलाना जारी रखा तथा एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वह वीरगति को प्राप्त हुए।
लगभग छह घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनसे दो असाल्ट राइफलें, एक यूबीजीएल, पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस, एक दर्जन के लगभग हथगोले व अन्य युद्धक सामग्री, रेडियो उपकरण, जीपीएस, दवाएं और कुछ अन्य दस्तावेज मिले थे।
सिपाही विशाल चौधरी एक वीर सैनिक थे जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सिपाही विशाल चौधरी को उनके साहस, कर्तव्य के प्रति समर्पण और सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित किया गया।
सिपाही विशाल चौधरी के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।
शहीद को सम्मान
स्रोत
चित्र गैलरी
External links
References
Back to The Martyrs