Utvara
Utvara () is a village in Khair tahsil in Aligarh district in Uttar Pradesh. PIN:202137
Location
Village - Utvara / Utwara (उत्वरा / उटवारा) (121813), Block and Tehsil Khair District - Aligarh Uttar Pradesh. Pin code - 202138, Post Office Khair आसपास के गांव - भमरौला, नींमखेड़ा, उदयपुर, बरका, ऐचना, जरारा, सहरोई, नहरौला, रसूलपुर, बामोती, लक्ष्मणगढी, तरौर उर्फ पीपल का गांव , धनौली । गांव उटवारा, खैर से लगभग 8 किमी की दूरी तथा अलीगढ़ से लगभग 22 किमी की दूरी पर स्थित है। गांव उटवारा ग्राम पंचायत मुख्यालय का गांव है । एक दूसरा गांव उटवारा (Utwara) (121753) विकास खंड टप्पल , तहसील खैर में ही है , जिसका पिनकोड 202165 है, जिसमें नौहवार जाट रहते हैं । गांव में सिद्धपीठ नव मन्दिर, सन्त शिरोमणि बाबा मन्दिर और जय शिव मन्दिर बने हैं । गांव के पास एच पी गैस एजेन्सी भी है । नजदीक शहर खैर है तथा गांव खैर गभाना मार्ग के किनारे बसा हुआ है । गांव में भोले जी भैंस बाजार भी लगता है । गांव में एक पोखर (तालाब) है ।
Jat gotras
- Chabuk (Tomar/Tanwar) चाबुक (तोमर/तंवर/तनवर)
- Pachahara (पचहरा)
- Tewatia / Teotia (तेवतिया)
- Thakurela (ठकुरेला)
Origin
History
Population
जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव की जनसंख्या 3711है जिसमें 2028 पुरुष व 1683 महिला तथा 578 रिहायशी मकान हैं ।
Notable Persons
चाबुक (तोमर)
- जयदयाल सिंह और मदन सिंह दोनों भाई गांव नगला भूपसिंह (पिसावा) जिला अलीगढ़ से उटवारा
गांव आए थे । जयदयाल सिंह के पुत्र दिगम्बर सिंह (पप्पू) व कल्याण सिंह ( कलुआ)। दिगम्बर सिंह के पुत्र मोहित सिंह व राजा सिंह । कल्याण सिंह के पुत्र मुनिंदर सिंह । पचहरा
- गजराज सिंह, सतवीर सिंह
तेवतिया
- हमीर सिंह , राजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, लिक्खी सिंह , विजयपाल सिंह (नेताजी)
ठकुरेला
- लोहरी सिंह, रामवीर सिंह, अमर सिंह, गोपाल सिंह
External Links
References
Back to Jat Villages