Dencha

From Jatland Wiki

Dencha (डेंचा) Decha (डेचा) or Desa (डेसा) is a village in Sagwara tahsil in Dungarpur district, Rajasthan.

History

Desa Inscription of 1396 AD

डेसा गांव की बावड़ी का लेख १३९६ ई.

डूंगरपुर राज्य के डेसा गांव की बावड़ी का वि.सं. १४५३ कार्तिक बदि ७ सोमवार (ई. सन १३९६ ता. २३ अक्टूबर) का यह लेख[1] राजपूताना म्युजियम अजमेर में सुरक्षित है. इसमें अंकित है कि गुहिलोत वंशी राजा भचुंड के पौत्र और डूंगरसिंह के पुत्र रावल कर्मसिंह की भार्या माणकदे ने उक्त समय में इस वापी का निर्माण कराया. इस लेख से डूंगरपुर के तीन शासकों- भचुंड, डूंगरसिंह और कर्मसिंह की उत्तरोत्तर वंश स्थिति का पता लगता है और यह भी प्रतीत होता है कि कर्मसिंह की भार्या माणकदे थी जो धार्मिक तथा लोकहित कार्यों में रुचि लेती थी. लेख का मूल इस प्रकार है -

"स्वस्ति श्री नपविक्रमसमयातीत संवत १४५३ वर्षे शाके १३३८ प्रवर्तमाने कार्तिकमासे कष्णपक्षे सप्तम्यां तिथौ सोमवासरे रोहिणी नक्षत्रे ग(गु)हिल (लो)त वंशोद्भवभूपचंद सुत डूंगरसिंह त(स्त) तसुतराउल कर्मसिंह भार्या बाई श्री माणिकदे तथा इयं वापी कारापिता."

Notable person of this village

References

  1. डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ.129

Back to Jat Villages