Dencha
Dencha (डेंचा) Decha (डेचा) or Desa (डेसा) is a village in Sagwara tahsil in Dungarpur district, Rajasthan. Dencha is located 15.03 km distance from its Mandal Main Town Sagwara . Dencha is 25.16 km far from its District Main City Dungarpur . It is 408 km far from its State Main City Jaipur. Near By Villages of this Village with distance are Virat ( 1.7 km ) , Obri ( 3.0 km ) , Piplagunj ( 5.8 km ) , Parda Mehta Ka ( 6.1 km ) , Varda ( 7.1 km ) , Bansiya ( 7.7 km ) , Surata ( 8.2 km ) .
History
Desa Inscription of 1396 AD
|
Desa Inscription of 1396 AD[1] |
डेसा गांव की बावड़ी का लेख १३९६ ई.
डूंगरपुर राज्य के डेसा गांव की बावड़ी का वि.सं. १४५३ कार्तिक बदि ७ सोमवार (ई. सन १३९६ ता. २३ अक्टूबर) का यह लेख[2] राजपूताना म्युजियम अजमेर में सुरक्षित है. इसमें अंकित है कि गुहिलोत वंशी राजा भचुंड के पौत्र और डूंगरसिंह के पुत्र रावल कर्मसिंह की भार्या माणकदे ने उक्त समय में इस वापी का निर्माण कराया. इस लेख से डूंगरपुर के तीन शासकों- भचुंड, डूंगरसिंह और कर्मसिंह की उत्तरोत्तर वंश स्थिति का पता लगता है और यह भी प्रतीत होता है कि कर्मसिंह की भार्या माणकदे थी जो धार्मिक तथा लोकहित कार्यों में रुचि लेती थी. लेख का मूल साथ के बाक्स में है.
Notable person of this village
References
Back to Jat Villages