Prakasho Tomar

From Jatland Wiki
Revision as of 04:04, 6 November 2013 by Lrburdak (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Prakaso Tomar

Prakasho Tomar (प्रकाशो तोमर) is a shooter from village Johadi, Baghpat, UP. She is grandmother of Seema Tomar - Silver Medalist Trap Shooter World Cup 2010.

जीवन परिचय

साठ साल की उम्र में अपनी पौती सीमा तोमर के निशानेबाजी प्रशिक्षण में दादी प्रकाशो को निशानेबाजी का शौक चढ़ा। उसने शीघ्र इसमें अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। प्रकाशो तोमर ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगभग २ ५ मेडल जीतकर रिकार्ड कायम किया। उनका कहना है कि जब उन्होंने पहली बार चेन्नई व दिल्ली में मेडल जीते तो पुरुष निशानेबाजों ने मेडल लेने के लिए मेरे साथ मंच पर खड़े होने से इंकार कर दिया था। क्योंकि उन्हें एक बूढ़ी औरत के साथ मंच पर शर्म महसूस हो रही थी। आज प्रकाशो तोमर कई स्थानों पर शूटिंग प्रशिक्षण दे रही हैं। ७ ३ वर्ष की इस उत्साही ग्रामीण महिला से युवा वर्ग को प्रेरणा लेना चाहिए।[1]

External links

References

  1. जाट ज्योति, अप्रेल 2013, p.16

Back to The Players