Dhira Singh

From Jatland Wiki
Revision as of 11:40, 21 March 2014 by Lrburdak (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

धीरसिंह फरीदकोट के राजा वराड़ वंशी जाट सिख थे। जाट इतिहास:ठाकुर देशराज से इनका इतिहास नीचे दिया जा रहा है।

टेंडासिंह के मरने के बाद उनके बड़े लड़के आसीसिंह ने अपने मौरूसी मुल्क पर कब्जा किया। इनके जमाने में भी लड़ाई-झगड़े होते रहे और उन्हें टिक कर बैठने तक मौका नहीं मिला। इनके स्वर्गवास होने पर इनका लड़का धीरसिंह गद्दीनसीन हुआ। बाहर से आने वाले लोगों की भी तरफदारी की। इनके तीन लड़के हुए -

(1) फत्तू, (2) काला, (3) मुल्क।

फत्तू ने जब अपने बाप का राज्य पाया तो हमेशा पठानों का साथ देता रहा।

References


Back to The Rulers