Sherpura
Sherpura (शेरपुरा) गाँव बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील में बसा है. जांगल देश का यह एक एतिहासिक गाँव है जिसका सम्बन्ध जाट गणराज्यों से जुड़ा है. इसका पिन कोड 334604 है.
इतिहास
जब 16 वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में राठोड इस एरिया में आए, उस समय पूला सारण यहाँ का शासक था और उसके अधीन 360 गाँव थे. इसी ने अपने नाम पर पूलासर (तहसील सरदारशहर) बसाया था जिसे बाद में सारण जाटों के पुरोहित पारीक ब्राह्मणों को दे दिया गया. पूला की पत्नी का नाम मलकी था, जिसको लेकर बाद में गोदारा व सारणों के बीच युद्ध हुआ. [1] मलकी के नाम पर ही बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील में मलकीसर गाँव बसाया गया था.[2]
मलकीसर, पाण्डूसर, नकोदरसर, शेखसर,शेरपुरा और गोपलाणा सभी गाँव बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील में हैं. संभवतः पांडू के नाम पर पाण्डूसर, शेरसिंह के नाम पर शेरपुरा और नकोदर के नाम पर नकोदरसर बसाया गया है. [3]
लेखक: Laxman Burdak लक्ष्मण बुरड़क
सन्दर्भ
- ↑ दयालदास ख्यात, देशदर्पण, पेज 20
- ↑ Dr Pema Ram, The Jats Vol. 3, ed. Dr Vir Singh,Originals, Delhi, 2007 p. 209
- ↑ Dr Pema Ram, The Jats Vol. 3, ed. Dr Vir Singh,Originals, Delhi, 2007 p. 213
Back to Jat Villages