Nakodesar

From Jatland Wiki
(Redirected from नकोदरसर)
Location of villages around Lunkaransar in Bikaner district
Garabdesar-Kalu-Koobiya-Adsar-Khapharsar-Nakodesar-Ghadsisar-Ladhriya in Bikaner

Nakodesar (नकोदेसर) village is in Lunkaransar tahsil of Bikaner district in Rajasthan.

Location

The Founder

It was founded after Nakodar, son of Pandu Godara.

Jat Gotras

इतिहास

पूलाजी सारण (1343 ई.) की पत्नी का नाम मलकी था, जिसको लेकर बाद में गोदारा व सारणों के बीच युद्ध हुआ । [1] मलकी के नाम पर ही बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील में मलकीसर गाँव बसाया गया था ।[2]

मलकीसर, पाण्डूसर, नकोदरसर, शेखसर, शेरपुरा और गोपलाणा सभी गाँव बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील में हैं । संभवतः पांडू के नाम पर पाण्डूसर, शेरसिंह के नाम पर शेरपुरा और नकोदर के नाम पर नकोदरसर बसाया गया है । [3]

पुराने गाँव की थेह अभी मौजूद है। कुएं की नाल विगत में ढहने के कारण थोड़ा विस्थापन हुआ है। पुरानी थेह सिद्ध जाति की बाड़ी के पास स्थित है। गाँव की पुरानी ढाब (जोहड़ी) को खियाणी नाम से पुकारा जाता है और इस में साल भर पानी रहता है। पुराने समय में पाँच कोस के क्षेत्र में यही एक मात्र पानी का स्रोत था। रेगिस्तान में यह पानी का स्रोत अद्भुत नैसर्गिक नजारा पेश करता है। यहीं पर सभी पशु और जीव जन्तु पानी पीने आते हैं। पुराना मंदिर अब ढह गया है।

गाँव के संस्थापक नकोदर के वंशज अभी भी इस गाँव में रहते हैं। इनमें मुख्य हैं - कालूराम गोदारा सुपुत्र बुधाराम गोदारा, इनके पुत्र लादूराम व आसूराम गोदारा। आसूराम गोदारा के 4 पुत्र हुये - कोडा राम, गंगा राम,गुलाराम, मूला राम। ये अभी खेती और पशुपालन का काम करते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में गाँव अभी पिछड़ा हुआ है। गाँव में 2 शिक्षक हैं। सहू गोत्र के दो लड़के एमबीबीएस में (दूलाराम) व लड़की एमबीबीएस में (लेखराम) में चयन हुआ है।

Population

Its population is about 1500.

Notable persons

External Links

Author

Gallery

References

  1. दयालदास ख्यात, देशदर्पण, पेज 20
  2. Dr Pema Ram, The Jats Vol. 3, ed. Dr Vir Singh,Originals, Delhi, 2007 p. 209
  3. Dr Pema Ram, The Jats Vol. 3, ed. Dr Vir Singh,Originals, Delhi, 2007 p. 213

Back to Jat Villages