Ghadsisar
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Ghadsisar (घड़सीसर) is a village in Sardarshahar tahsil in Churu district in Rajasthan.
History
राव बीका और राव जोधा ने जाटों को समूल नष्ट करने की चाल चली। उन्होंने राजपूतों को मन्त्र दिया कि हम जाटों से लड़कर नहीं जीत सकते इसलिए धर्मभाई का रिवाज अपनाकर जब विश्वास कायम हो जाये तब सामूहिक भोज के नाम पर बाड़े में इकठ्ठा करो। नीचे बारूद बिछाकर नष्ट करो। इस कुकृत्य से असंख्य जाटों को नष्ट किया गया। [1] बीकानेर रियासत के मुख्य गाँव जहाँ जाटों को जलाया गया -
- जसरासर (चूरू) गाँव के कस्वां जाटों को,
- राजासर बीकान (लक्ष्मीनारायण) के भरता सारण को,
- हरदेसर के सारणों को,
- मालासर (गोगासर के पास) के सारणों को,
- बुकनसर बड़ा डूडीयों को अक्षय तृतीय के दिन,
- सवाई,
- घड़सीसर ,
- हरियासर,
- मनहरपुरा,
- सोनडी आदि गाँवों में बारूद से आगजनी की घटनाएँ की। बहुत से गाँवों के पास पुराने थेड़ (खंडहर) पड़े हैं।[2]
Jat Gotras
Population
As per Census-2011 statistics, with total 462 families residing, the Ghadsisar village has the population of 2955 (of which 1604 are males while 1351 are females).[3]
Notable persons
External Links
References
- ↑ Dharati Putra: Jat Baudhik evam Pratibha Samman Samaroh Sahwa, Smarika 30 December 2012, by Jat Kirti Sansthan Churu, p.39
- ↑ Churu Janpad Ka Jat Itihas by Daulat Ram Saran Dalman
- ↑ http://www.census2011.co.in/data/village/70348-ghadsisar-rajasthan.html
Back to Jat Villages