Kalesara

From Jatland Wiki
(Redirected from कालेसरा)
Villages around Peesangan, Ajmer

Kalesara (कालेसरा) is a Village in Peesangan Tehsil in District Ajmer, Rajasthan. Village has been adopted by Sanwar Lal Jat MP- Ajmer to be developed as Model Village. [1] Kalesara is historically important. The first prime minister of India Pt. Jawahar Lal Nehru visited the village and inaugurated drinking water project. The speaker of Ajmer-Merwara State Shri Bhagirath Singh Sel was also from this village. Many doctors, engineers, scientist and administrator emerged from Kalesara.

Location

It is located 31 KM towards west from District head quarters Ajmer. 13 KM from Peesangan. 179 KM from State capital Jaipur. Kalesara Pin code is 305204. Nerby villages - Nagelao ( 6 KM ) , Dantra ( 6 KM ) , Rampura Dabla ( 7 KM ) , Peesangan ( 8 KM ) , Jethana ( 9 KM ) are the nearby Villages to Kalesara.

Jat Gotras

Population

Kalesara village has 1800 Jat population out of total population 3300.

History

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....[पृ.106]: चौधरी भागीरथ सिंह सेल M.A. LLB वकील अजमेर का जन्म मिति जेठ सुदी 9 संवत 1976 को ग्राम Kalesara (कालेसरा) जिला अजमेर में हुआ। आपके पिता चौधरी रामप्रताप जी सेल जिले में जाट जाति में नामी धनाढ्य व्यक्ति हैं। आप चौधरी सुवालाल जी सेल M.A. के भतीजे हैं। आपकी प्रायमरी शिक्षा अपने गांव के स्कूल में हुई। पश्चाताप पास के गांव पीसांगन की मिडिल स्कूल में भर्ती किए गए।


[पृ.106]: यहां से वर्नाकुलर फाइनल परीक्षा की पढ़ाई करने के बाद आप गवर्नमेंट हाई स्कूल अजमेर में भर्ती हुए। हाईस्कूल परीक्षा पास करने के बाद आप सैंट जॉन्स कॉलेज आगरा के एफ़ए व गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर में बीए पास किया। आगरा में अध्ययन काल में आप जाट बोर्डिंग हाउस में निवास करते थे। लखनऊ यूनिवर्सिटी से आपने डबल कोर्स लेकर सन 1945 में MA इतिहास और LLB की परीक्षाएं पास की। इस समय आप अजमेर में वकालत कर रहे हैं।


ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है ....आप जीवन में स्थापित होते ही जाति सेवा कार्य में बड़ी संलग्नता से जुट गए हैं। इस समय आप अजमेर मेरवाड़ा जाटसभा के जनरल सेक्रेटरी हैं और बड़े उत्साह पूर्वक कार्य कर रहे हैं। हाल ही में आपकी सेक्रेटरीसिप में अजमेर मेरवाड़ा जाट सभा वार्षिक अधिवेशन बड़े समारोह का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें जाति हित के बहुत से महत्वपूर्ण निश्चय हुए। आप बड़े उत्साह और होनहार नवयुवक हैं। आप से जाति सेवा की बड़ी आशा है। आपके एक बड़े भाई हैं जो घर का काम संभालते हैं। आपके एक पुत्र है जिसकी अवस्था करीब 2 वर्ष है।


मनसुख रणवा[4] ने लेख किया है कि कालेसरा गाँव के जाट भागीरथ सिंह चौधरी क्रान्तिकारी, व्यक्तित्व के धनि, आजादी के दीवाने उस समय अजमेर राज्य के स्तम्भ थे। उस समय वे अजमेर विधान के अध्यक्ष थे। जनमत में उनकी जबरदस्त पकड़ थी। देश को आजादी मिल गयी थी चौधरी ने बढ़ कर भाग लिया था। जब देशी रियासतों का एकीकरण हो रहा था नेहरु जी को सूचना मिली कि अजमेर रियासत पाकिस्तान में मिल सकती है। तब नेहरु जी कालेसर गए और भागीरथ सिंह चौधरी से इस बारे में अनुरोध किया तब अजमेर रियासत का विलय भारत में हुआ।

Notable persons

  • Sua Lal Sel (born:1906-20.6.1982) (चौधरी सुआलाल सेल), from Kalesara (कालेसरा), Peesangan, Ajmer was a Social worker in Ajmer, Rajasthan.[5]
  • Bhagirath Singh Sel (born:1919 -) (चौधरी भगीरथसिंह सेल), from Kalesara (कालेसरा), Peesangan , Ajmer was a Social worker in Ajmer, Rajasthan.[6]
  • Anil Choudhary (Sel) - SDE BSNL, Date of Birth : 26.1.1975, Home District - Ajmer, Present Address : Plot. No.19, Gayatrinagar, Pal Road, Jodhpur, Rajasthan, Mob: 9413395414, Email: anilchoudhary45@gmail.com. From village Kalesara, Peesangan, Ajmer. He is grandson of Sua Lal Sel.
  • कालेसरा के सुखपाल सैल
  • Surendra Singh Choudhary - Retd RAS,
  • Dr Dinesh Mundra - Dermatologist (Skin and VD),
  • Dr Mukesh Choudhary - Scientist ICAR,
  • Er. Vinod Choudhary - Engineer BHEL etc.
  • Er.Abhishek Singh Sel - Engineer Bharat Electronics limited, Ministry of Defence, Government of India
  • Smt.Vimla Sel - Two times sarpanch
  • Er. Jinal Sel w/o Abhishek Singh Sel - Assistant Engineer PWD, Government of Rajasthan
  1. चौधरी बक्शी राम जी कालेसरा - अजमेर मेरवाड़ा के जाट सेवक[7]
  2. सूरजमल जी कालेसरा- अजमेर मेरवाड़ा के जाट सेवक[8]
  3. चौधरी प्रताप जी कालेसरा - अजमेर मेरवाड़ा के जाट सेवक[9]

External links

References

  1. Dainik Bhaskar Jaipur, Dated 7.12.2014
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.105-106
  3. ठाकुर देशराज:Jat Jan Sewak, 1949, p.106
  4. मनसुख रणवा:'राजस्थान के संत - शूरमा एवं लोक कथाएं', 2010, पृ. 159
  5. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.102-105
  6. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.105-106
  7. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.95
  8. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.95
  9. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.96

Back to Jat Villages