टोडावता
Author : Ashok Todawata
टोडावता[1], टोडावत, तोड़ावत (महाराष्ट्र) गोत्र के जाट राजस्थान राज्य के जयपुर जिले और महाराष्ट्र के निवासी हैं।
उत्पत्ति
इस गोत्र के जाट नागवंशी[2] होतें हैं।
नाम की उत्पत्ति
टोडावत नाम दो शब्दों से लिया गया, (1) टोडा (2) वत
टोडा टोंक जिले में जगह का नाम है और वत/ वता संस्कृत भाषा का प्रत्यय है।
इतिहास
राजस्थान में विस्तार
जयपुर में विस्तार
टोडावत जाट इन कॉलोनियों में : डाबला बुजुर्ग, डाबला चित्तौड़, झोटवाड़ा, मोहनपुरा सांगानेर, नेवटा, रेनवाल, सांगानेर।
जयपुर में गाँव
टोडावता जाट : आवण्डिया (10), भाकरोटा (1), सवाई माधोसिंहपुरा, सिंवार, सितारामपुरा।
टोडावत जाट : बिहारिपुरा सावली (5), चौरु (2), डाबला, जैनगर ढानी (2), खरवास की ढानी (2), मोरडी (4), मुहाना, मुंगिथला (4), सुखिया, साहिपुरा।
महाराष्ट्र में विस्तार
तोड़ावत जाट महाराष्ट्र के भी निवासी हैं।
प्रसिद्ध व्यक्ति
- हनुमान सहाय जाट - सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, काशीर, अजमेर
स्थायी पता : गाँव आवण्डिया, फागी, जयपुर। - सुशीला जाट - नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक हॉस्पिटल, दिल्ली।
वर्तमान पता : एनसीआर नई दिल्ली।
इन्हे भी देखें
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
- ↑ O.S.Tugania:Jat Samuday ke Pramukh Adhar Bindu,p.41,s.n. 980
- ↑ Dr Mahendra Singh Arya, Dharmpal Singh Dudee, Kishan Singh Faujdar & Vijendra Singh Narwar: Ādhunik Jat Itihasa (The modern history of Jats), Agra 1998, p. 249
Back to Jat Gotras