Jhunjhar Singh Nehra Sansthan Jhunjhunu

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

Veervar Jhunjhar Singh Sansthan Jhunjhunu

Veervar Jhujhar Singh Sansthan Jhunjhunu is an Organization of Jats created for the purpose of conducting research on History of Jhunjhunu city and its founder Jhunjhar Singh Nehra, to carry out social reforms and upliftment of the community. It was registered under Rajasthan Societies Registration Act on 07.02.1997.

वीरवर झुझार सिंह संस्थान झुंझुनूं की स्थापना

वीरवर जुझार सिंह संस्थान झुंझुनूं का गठन: राजस्थान पत्रिका, 23.08.1996 वीरवर जुझार सिंह की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए जिले के जाट समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक गत रविवार को स्थानीय खेमी शक्ति मंदिर में संपन्न हुई. प्रमुख उद्योगपति श्री सी.एल. वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में नवगठित वीरवर जुझार सिंह संस्थान की कार्यकारिणी का निम्न प्रकार से चयन किया गया: सर्व श्री नंदलाल डारा अध्यक्ष, बजरंगलाल नेहरा प्रधान उपाध्यक्ष, भींवाराम नेहरा मंत्री, दशरथ सिंह चाहर कोषाध्यक्ष तथा चंदगी राम गजराज को उप मंत्री बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी में संरक्षक सहित 15 सदस्य लेने का निर्णय लिया गया. बाद में संस्थान के मंत्री भींवाराम नेहरा ने एक भेंट में बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य झुंझुनूं के संस्थापक जुझार सिंह प्रतिमा को उपयुक्त स्थान पर स्थापित करना, झुंझुनू में टाउन हॉल व विश्राम स्थल का निर्माण करवाना, ग्रामीण क्षेत्रों में मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्रों की स्थापना करना तथा प्राकृतिक आपदाओं, वृद्ध, अपाहिज, विधवा, परित्यक्ता का उत्पीड़िता व असहाय महिलाओं के लिए सहायता उपलब्ध करवाना व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनजाति पैदा करना होगा.

वीरवर झुझार सिंह संस्थान झुंझुनूं का रजिस्ट्रेशन : वीरवर झुझार सिंह संस्थान झुंझुनूं के नाम से संस्था की स्थापना कर रजिस्ट्रेशन क्रमांक-124/झु/ 1996-97 से राजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 07.02.1997 को संस्थान का रजिस्ट्रीकरण करवाया गया. जिसके प्रथम अध्यक्ष श्री नंदलाल डारा बने. संगठन के उपाध्यक्ष पद पर श्री बजरंग लाल नेहरा को नियुक्त किया गया. झुंझुनूं कलेक्ट्रेट बंगले के सामने 1485 वर्ग गज भूखंड पर वीरवर झुंझार सिंह स्मृति स्थल स्थापित किया गया.

इसी टीम में कार्यकारिणी के नेतृत्व में झुझार सिंह नेहरा की स्मारक स्थल के भूमि आवंटन की समस्या के निराकरण के लिए श्री बजरंग लाल जी नेहरा माननीय पद्मश्री शीशराम जी ओला केंद्रीय खान मंत्री से मिले.

शीशराम जी ओला ने तात्कालिक स्वायत शासन मंत्री श्री तकुउद्दीन से संस्थान के लिए झुंझुनूं के हृदय स्थल कलेक्ट्रेट सर्किल में ही भूमि का आवंटन करवाकर वीर झुझार सिंह को उचित सम्मान व स्थान मिला. जाट वीर झूंझा की अश्वारुढ अष्टधातु की मूर्ति बनवाकर स्थापित की गई है. समाज सेवी श्री मेवा सिंह बोला ने ₹5,00,000 की लागत से मूर्ति का आधार स्तंभ बनवाया गया. वीरवर झूझा नेहरा की प्रतिमा भारत के प्रख्यात मूर्तिकार श्री आनंद शर्मा जयपुर द्वारा बनाई गई, जिसकी लागत लगभग 17 लाख रुपए है.

परिसर में नलकूप तथा चौकीदार कक्षा का निर्माण तात्कालिक कृषि उपज मंडी समिति नवलगढ़ के अध्यक्ष श्री शुभ करण चौधरी पूर्व विधायक के आर्थिक सहयोग से हुआ. परिसर में श्री चंद जाखड़ की स्मृति में 15 लाख रुपए की लागत से भवन बनाया गया. इस भवन का भूमिगत तल में कक्ष का निर्माण जन सहयोग से बनाया गया. परिसर में दो भूमिगत टैंक, सीमेंट की बनी कुर्सियों, पार्क का सौंदर्य करण का कार्य श्री सुदेश अहलावत सभापति नगर परिषद झुंझुनू के कार्यकाल में करवाया गया. परिसर में चार दीवारी व अन्य सुविधाएं सरकार, दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से करवाया जा रहा है.

झुझार सिंह नेहरा स्मारक का उद्घाटन 22 फरवरी 2009 को भव्य समारोह में भारत सरकार खान मंत्री पद्मश्री शीशराम जी ओला के कर कमलों द्वारा किया गया.

वीरवर झुझार सिंह संस्थान झुंझुनूं की कार्यकारिणी

वीरवर झुझार सिंह संस्थान की नवीन कार्यकारिणी सत्र 2024-2025 दिनांक 24.06.2024 से इस प्रकार है -

1- डा.महेंद्र सिंह नेहरा - अध्यक्ष

2- श्री रामनिवास नेहरा - उपाध्यक्ष

3- श्री सुरेश कुमार जाखड़ - सचिव

4-श्री बनवारी लाल जाखड - उप सचिव

5- श्री महेन्द्र सिंह - कोषाध्यक्ष

6-श्री बजरंग लाल नेहरा - संरक्षक

7-श्री बाबूलाल थालोड़ - सदस्य

8-श्री बलबीर सिंह नेहरा- सदस्य

9-श्री इंद्राज सिंह नेहरा - सदस्य

10-श्री कुरडाराम नेहरा - सदस्य

11-श्री महेश कुमार नेहरा - सदस्य

12-श्री मोहर सिंह - सदस्य

13-श्री नानग राम पूनिया - सदस्य

14-श्री प्रेम सिंह कस्वां - सदस्य

15-श्री विजय कुमार जालिमपुरिया -सदस्य

16- डॉ हनुमान प्रसाद - संरक्षक

17- श्री कृष्ण कुमार गावड़िया - संरक्षक

18- श्री शिवकरण जानू - संरक्षक

19- श्री डी.वी. शास्त्री - संरक्षक

20- श्री नेमीचंद पूनिया - संरक्षक

21- श्री राजेंद्र कसवा - संरक्षक

22- डॉ रोहित चौधरी (CA) - संरक्षक

23- श्री राम सिंह नेहरा - संरक्षक

24- श्री वीरेंद्र सिंह डारा - संरक्षक

25- श्री निरंजन सिंह जानू - संरक्षक

26- श्री दिलीप कृष्णिया - संरक्षक

27- डॉ मुकेश एस. मूँड - संरक्षक

28- श्री राम पाल भेड़ा - संरक्षक

29- कैप्टेन मोहन लाल - संरक्षक

संस्थान के विकास में सहायक

संस्थान के विकास में विशेष योगदान श्री दशरथ सिंह सेवानिवृत्ति तहसीलदार, श्री भीवांराम चौधरी, धन संग्रह में सहयोग करने में श्री देवपाल सिंह, श्री जयराम सिंह, श्री भागीरथ सिंह महला ,श्री दिलीप कृष्णिया सरपंच बुढ़ाना, श्री रामेश्वर सिंह कालियासर, श्री चंदगी राम पालोता, श्री नेमीचंद पूनिया सेवानिवृत्ति तहसीलदार, श्री रोहिताश्व लमोरिया, श्री निहाल सिंह पूर्व प्रधान चिड़ावा, श्री शेर सिंह नेहरा पूर्व प्रधान सूरजगढ़, श्री नंदलाल डारा, श्री रघुवीर सिंह जाखड़, श्री बलबीर सिंह देवलावास का योगदान सराहनीय रहा है। इसके अलावा जयपुर में धन संग्रह में श्री मीर सिंह पालोता, श्री राजाराम मील, श्री आनंद स्वरूप रायपुर, श्री राम स्वरूप पूनिया केहरपुरा व श्री अंतर सिंह पूनिया सी.आई. राजस्थान पुलिस का योगदान सराहनीय रहा है।

संस्थान का उपयोग

इस संस्थान का वर्तमान में उपयोग सामाजिक, संस्कृतिक, शैक्षिक के चिंतन के रूप में उपयोग लिया जा रहा है। आज यह स्मारक स्थल हमारे गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए हैं। झुंझुनू के संस्थापक के महान संगठन कर्ता योग्य सेनापति व शूरवीर योद्धा ,जाट वीर झुझार नेहरा की ऐतिहासिक विरासत को रक्षित एवं संरक्षित कर धरतीपुत्र न्याय कर्म व सत्य के प्रतीक जाट जाति के गौरवशाली इतिहास के धरोहर है। झूझा नेहरा स्मृति स्थल प्रतिवर्ष 22 फरवरी को मूर्ति स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है। 15 अगस्त,26 जनवरी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

यह भी देखो

चित्र गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

  • डॉ महेंद्र सिंह नेहरा - अध्यक्ष वीरवर झुझार सिंह संस्थान झुन्झनू
  • श्री महेंद्र सिंह चौधरी - मो 9414368814. इस आलेख के बारे में अभिलेख एवं जानकारियाँ समाज हित में आपके द्वारा उपलब्ध कराई गयी हैं

See also

Back to Jat Monuments