Agastyatirtha

From Jatland Wiki
(Redirected from Agastyeshvara)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kanniyakumari district map

Agastyatirtha (अगस्त्यतीर्थ) was a pilgrim in south India during Mahabharata period. It is identified with Agastiswaram (अगस्तीश्वरम) town in Kanniyakumari district in the Indian state of Tamil Nadu.

Origin

Variants

  • Agastyeshvara (अगस्त्येश्वर, दे. अगस्त्यतीर्थ) (AS, p.10)
  • Agastyeshwara (अगस्त्येश्वर) (AS, p.10)
  • Agastyatirtha (अगस्त्यतीर्थ) (AS, p.9)

History

अगस्त्यतीर्थ

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... अगस्त्यतीर्थ (AS, p.9) 'अगस्त्यतीर्थ सौभद्र' पौलोमं च सुपावनम्, कारंधर्म प्रसन्नं च हयमेधफलं च तत'। (महाभारत 1,215,3) अगस्त्यतीर्थ दक्षिण-समुद्र तट पर स्थित था- 'तत: समुद्रे तीर्थानि दक्षिणे भरतर्षभ'। (महाभारत 1,215,1) इसकी गणना दक्षिण-सागर के पंचतीर्थों (अगस्त्य, सौभद्र, पौलोम, कारंधम और भारद्वाज) में की जाती थी- 'दक्षिणे सागरानूपे पंचतीर्थानि सन्ति वै'। (महाभारत 1,216,17) महाभारत के अनुसार अर्जुन ने इस तीर्थ की यात्रा की थी। वन पर्व (118,4) में अगस्त्यतीर्थ का नारीतीर्थ के साथ द्रविड़ देश में वर्णन है- 'ततो विपाप्मा द्रविडेषु राजन् समुद्रमासाद्य च लोकपुण्यं, अगस्त्यतीर्थं च महापवित्रं नारीतीर्थान्यत्र वीरो ददर्श।' अगस्त्यतीर्थ को 'अगस्त्येश्वर' भी कहते थे।

अगस्त्याश्रम इससे भिन्न था और इसकी स्थिति गया (बिहार) के पूर्व में थी।

External links

See also

References