Ahiravan

From Jatland Wiki
(Redirected from Ahiravana)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ahiravan (अहिरावण) was an Asura King of Patalaloka and step brother of Asura king Ravana. Mahiravana was brother of Ahiravan and son of sage Vishrava (विश्रवा). Vishrava, also called Vishravas, is the son of Pulastya, and a powerful rishi (sage), as described in the Ramayana.

Variants

In Krittivasi Ramayana

In some versions of the Ramayana such as the Krittivasi Ramayana, Mahiravana, is the brother of [1]the rakshasa king Ravana. He secretly carried away Rama and his brother Lakshmana to the nether-world, consulted his friends, and decided to sacrifice the life of the two divine brothers at the altar of his chosen deity, goddess Mahamaya. However, Hanuman saved their lives by decapitating Mahiravana, and destroying his army.

Popular culture

The Mairavan charitra was written in Telugu in Kavya style in the 16th century by Adithya kavi.[2]

The story of Mahiravana was made into a Telugu film in 1940 by Ghantasala Balaramaiah entitled Mahiravana. The veteran actor Vemuri Gaggaiah played the role of Mahiravana.[3] The legend was also featured in the 2018 animated film Hanuman vs Mahiravana, released in Hindi and Tamil.

अहिरावण

कृतिवास रामायण में अहिरावण महर्षि विश्रवा का पुत्र था। वो राक्षस था और अपने भाई महिरावण सहित वो गुप्त रूप से राम और उनके भाई लक्ष्मण को पाताललोक में ले गया था और वहाँ पर अहिरावण और महिरावण आराधिका महामाया के लिए दोनों भाइयों की बलि देने को तैयार हो गये। लेकिन हनुमान ने अहिरावण और उनकी सेना को मारकर इनकी रक्षा की।

अहिरावण और महिरावण

पौराणिक कथाओं में लंकापति रावण का तो उल्‍लेख है ही, किंतु उसके अलावा भी 2 रावण और थे. जिनके नाम बताए जाते हैं- अहिरावण और महिरावण. ये दोनों भी राक्षस थे. इनका वर्णन वाल्‍मीकि रामायण में नहीं मिलता. किंतु रामायण की कुछ पुस्‍तकों में इनके बारे में उल्‍लेख है. रामचरितमानस के अनुसार, अहिरावण रावण का सौतेला भाई था. वह पाताल में रहता था. श्रीराम से युद्ध में जब लंकापति रावण का पक्ष कमजोर पड़ने लगा था तो अहिरावण युद्धभूमि में आया.

श्रीराम कथा का भक्‍तों को श्रवण कराने वाले विद्वान मोहनश्‍याम कहते हैं- अहिरावण इच्‍छानुसार रूप बदल सकता था. उसने श्री राम और लक्ष्मण का अपहरण करने की साजिश रची थी. इसके लिए अहिरावण ने रात्रि का वक्‍त चुना. जब पूरी वानरसेना सो रही थी तो अहिरावण ने विभीषण का रूप धारण कर श्री राम और लक्ष्मण को अगवा कर लिया. वे दोनों भाई भी तब सोए हुए थे.

अहिरावण ने मायावी शक्तियों का प्रयोग कर किसी को भी भनक नहीं लगने दी. वह उन दोनों भाइयों को एक मार्ग से पाताल में ले गया. जब विभीषण-जामवंत आदि को पता चला कि श्रीराम और लक्ष्मण उनके बीच नहीं हैं तो विभीषण ने कहा कि जरूर अहिरावण का किया धरा है. जिसके बाद संकटमोचक हनुमान ने एक बार फिर प्रण किया कि उनके रहते श्रीराम और लक्ष्मण का बाल भी बांका नहीं होगा.

Source - https://hindi.news18.com/news/dharm/who-was-ahiravan-how-he-abducted-lord-rama-and-lakshmana-4587075.html#google_vignette

External links

References