Aharai
Aharai (अहराई) or Ahrai is village in Hathras tahsil and district in Uttar Pradesh.
Location
Aharai is a Village in Mursan Block in Mahamaya Nagar District of Uttar Pradesh State, India. It belongs to Aligarh Division . It is located 15 KM towards North from District head quarters Hathras. 5 KM from Mursan. 358 KM from State capital Lucknow. Aharai Pin code is 204213 and postal head office is Mursan . Suratia ( 2 KM ) , Bardwari ( 2 KM ) , Pata Khas ( 3 KM ) , Khutipuri ( 3 KM ) , Ramgarh ( 3 KM ) are the nearby Villages to Aharai. Aharai is surrounded by Raya Block towards west , Sadabad Block towards South , Baldeo Block towards South , Hathras Block towards East . Hathras , Sadabad , Vrindavan , Mathura are the near by Cities to Aharai.[1]
Jat Gotras
History
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है - नन्दरामजी ने 40 वर्ष तक राज किया। इन्हीं 40 वर्षों में उनकी तलवार की चमक, हृदय की गंभीरता, भुजाओं की दृढ़ता काफी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी थी। ऐसे योद्धा का सन् 1695 ई. में स्वर्गवास हो गया।
नंदरामजी के चौदह पुत्र थे, जिनमें जलकरनसिंहजी सबसे बड़े थे। दूसरे जयसिंहजी थे। सातवें योग्य पुत्र का नाम भोजसिंह था। आठवें चूरामन, नवें जसवन्तसिंह, दसवें अधिकरन, ग्यारहवें विजयसिंहजी थें। शेष पुत्रों के नाम हमें मालूम नहीं हो सके। चूरामन तोछीगढ़ के मालिक रहे। जसवन्तसिंह बहरामगढ़ी के अधिपति हुए। श्रीनगर और हरमपुर क्रमशः अधिकरन और विजयसिंहजी को मिले।
जलकरनसिंह अपने बाप के आगे ही स्वर्गवासी हो चुके थे। उनके सुयोग्य पुत्र खुशालसिंह अपने राज्य के मालिक हए। उनके चाचा भोजसिंहजी ने सादतउल्लाखां से दयालपुर, मुरसान, गोपी, पुतैनी, अहरी और बारामई का ताल्लुका भी प्राप्त कर लिया था। यह बड़े ही मिलनसार और समझदार रईस थे। मुरसान के प्रसिद्ध गढ़ का निर्माण इन्होंने बड़े हर्ष के साथ कराया था। इस समय इनके पास तोप और अच्छे-अच्छे घोढ़े अच्छी संख्या में थे। राज्य-विस्तार शनैःशनैः बढ़ रहा था। मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ के बीच के प्रदेश पर इनका अधिकार प्रायः सर्वांश में हो चुका था।
Population
As per census 2011, population of village Aharai is 1128, with 216 houses.
Notable persons
External Links
References
Back to Jat Villages