Amit Dahia

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Amit Dahia

Amit Dahia (Major) is from Gopalpur village in Kharkhoda tehsil in Sonipat district of Haryana. Unit: 1 Parachute Regiment. He killed a hardcore militant in a campaign during 28.07.2021 to 01.08.2021 at Pulwama in Jammu and Kashmir.

मेजर अमित दहिया

मेजर अमित दहिया

शौर्य चक्र, सेना मेडल

यूनिट - 1 पैराशूट रेजिमेंट

ऑपरेशन रक्षक 2021

मेजर अमित दहिया हरियाणा के सोनीपत जिले की खरखौदा तहसील के गोपालपुर गांव के निवासी हैं। वर्ष 2016 में उन्हें भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ था।

वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर में तैनाती के समय एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में उन्होंने साहस एवं वीरता प्रदर्शित करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया। जिसके लिए जून 2020 में उन्हें मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया और 15 अगस्त 2020 को सेना मेडल से सम्मानित किया गया।

मेजर अमित दहिया को सेना मेडल से सम्मानित किए जाने पर उनके गांव में उत्सव मनाया गया। जब वे गांव पहुंचे तब खुली जीप में बैठाकर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया और उन्हें चांदी का रथ भेंट किया गया।

28 जुलाई 2021 से 1 अगस्त 2021 के मध्य मेजर अमित दहिया जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में विदेशी आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए चलाए गए विशेष बलों के ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। जलवायु की विषम परिस्थितियों में अत्यंत सावधानी से योजनापूर्वक उन्होंने अपने सैनिकों को आगे बढ़ाया। उस क्षेत्र पर निगरानी रखने के लिए अपनी स्नाइपर्स टुकड़ी को उन्होंने चतुराई से लाभप्रद स्थितियों पर तैनात किया और आतंकवादियों के भागने के सभी मार्गों को अवरूद्ध कर दिया।

प्रातः के 6:50 बजे सामान्य क्षेत्र में जनजीवन की गतिविधियों को देख कर एक ढोक से आतंकवादी बाहर निकले और जनता को ढाल बना कर अंधाधुंध गोलीबारी आरंभ कर दी। असाधारण साहस एवं युद्धाभ्यास प्रदर्शित करते हुए मेजर अमित दहिया एक आतंकवादी के समीप पहुंचे और भीषण लड़ाई में उसे मार गिराया। इसके पश्चात उन्होंने दूसरे आतंकवादी को मारने के लिए अपने सैनिकों को सटीक FIRE SUPPORT प्रदान किया जिससे बिना किसी अतिरिक्त क्षति के दूसरा आतंकवादी भी मारा गया।

मेजर अमित दहिया को उनके असाधारण साहस, वीरता एवं नेतृत्व गुणों के लिए 15 अगस्त 2022 को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

शहीद को सम्मान

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

Gallery

संदर्भ


Back to The Brave People