Ardaya
Ardaya (अरदाया) is a village in Kiraoli tahsil of Agra district in Uttar Pradesh. It is the main village of Chhaunkar khap.
Jat Gotras
History
छौंकर पाल
21. छौंकर पाल - इस खाप के मथुरा जनपद में 48 गांव, अलीगढ़ में 28 गांव, आगरा जनपद में 10 गांव, जिनमें अछनेरा, अटूस, अरदाया मुख्य हैं. अटूस के कर्नल प्रताप सिंह गणमान्य व्यक्ति हुए हैं. मथुरा में इसी खाप के प्रमुख गांव कंजौली, अकोस, |मंडौरा और भिड़ावली हैं.[1]
Population
5870 persons (2011 Census)
Notable persons
- ठाकुर देशराज की पहली पत्नी की असमय मृत्यु के कारण ठाकुर साहब की दूसरी शादी अछनेरा के समीप अरदाया गाँव में श्रीमती त्रिवेणी देवी के साथ हुई. श्रीमती त्रिवेणी भी श्रीमती उत्तमा देवी के समान ही ठाकुर साहब की सच्चे अर्थों में जीवनसंगिनी थी. वे स्वतंत्रता आन्दोलन में भी निरंतर सक्रिय रहीं तथा डेढ़ वर्ष के कारावास की सजा भी भोगी. [2]
External Links
References
- ↑ Dr Ompal Singh Tugania, Jat Samuday ke Pramukh Adhar Bindu, p. 16
- ↑ हरभान सिंह 'जिन्दा: ठाकुर देशराज - राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम के अमर पुरोधा, राजस्थान स्वर्ण जयंती प्रकाशन समिति जयपुर के लिए राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी द्वारा प्रकाशित, वर्ष २००३, पृ. ३७
Back to Jat Villages