Arvind Bhambu

From Jatland Wiki
Arvind Bhamu

Arvind Bhambu is a social worker from village Bhamasi in Churu district of Rajasthan. He did an act of bravery in a truck accident to save life of people near village Dhadhar on 13 June 2012 and was awarded Jat Veer title by Jat Kirti Sansthan Churu. [1]

जन्म और शिक्षा

अरविंद कुमार भामू का जन्म पिता श्री सज्जन कुमार भामू के घर माता श्रीमति मन्नी देवी की कोख से गाँव भामासी में हुआ।

आपने बी. ए. , बी. एड. तक की शिक्षा ग्रहण की और समाज सेवा में लग गए।

समाज सेवा

आपकी समाज सेवा ने नवयुवकों को जागृत करने की ललक पैदा की। आपने नवयुवक मण्डल भामासी का गठन किया और उसके अध्यक्ष बने। आपने पहले पहल अपने गाँव में श्रमदान शिविर शुरू किया, जो पाँच दिन तक चला। इसमें गाँव की सफ़ाई की गई, राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन किया गया और नृत्य यात्रा निकाली गई। पर्यावरण विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

आपने समय-समय पर युवासप्ताह, निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता आदि आयोजित किए और लोगों में इन प्रतिभाओं को विकसित करने का प्रयास किया। 1857 की क्रांति के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विचार गोष्ठी, मेहंदी निबंध प्रतियोगिता, आपदा प्रबंध प्रशिक्षण, बाल दिवस, बच्चों को स्कूल ड्रेस व पाठ्य पुस्तकें और नोट-बुक्स वितरण, नशा मुक्ति संकल्प, गांवों में खेल प्रतिभाओं को तराशना, युवा सलाहकार समिति सदस्य बनाना, डेयरी प्रशिक्षण, कृषि के नवाचार अपनाने के शिविर, आदि कार्य कर समाज सेवा का उत्कृष्ठ कार्य किया।[2]

सम्मान

13 जून 2012 को ट्रोला दुर्घटना में साहसिक कार्य कर लोगों की जान बचाने पर जिला प्रशासन द्वारा आपको सम्मानित किया गया। जाट कीर्ति संस्थान चुरू द्वारा 'जाट-वीर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। आपके समाज सेवा के कार्यों से प्रेरित होकर आपको जाट कीर्ति संस्थान चुरू की जिला कार्य करिणी में मंत्री बनाया गया है, साथ ही आपको मीडिया प्रभारी भी बनाया गया है।[3]

संपर्क

आपका एक संस्थान गुरुकृपा इंटरप्राइजेज़ 141, महावीर प्लाजा, रेलवे स्टेशन के पास, ढंढ मार्ग, नई सड़क चुरू में है।

आपकी वेबसाईट - http://www.nymsbhamasi.org/

Email: Thalli382@gmail.com

Mob: 8107500811

सन्दर्भ

  1. उद्देश्य:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह चूरू, 9 जनवरी 2013,पृ. 79
  2. उद्देश्य:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह चूरू, 26.10. 2014,पृ. 43
  3. उद्देश्य:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह चूरू, 26.10. 2014,पृ. 43

Back to The Social Workers