Asani
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Asani (असनी) is a historical place in Fatehpur district in Uttar Pradesh.
Variants
Origin
History
असनी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...असनी (AS, p.52) उत्तर प्रदेश राज्य में फ़तहपुर ज़िले से 10 मील की दूरी पर स्थित है। किंवदंती के अनुसार असनी का नामकरण अश्विनीकुमारों के नाम पर हुआ है। इनका मंदिर भी असनी में है। कहा जाता है कि मुहम्मद ग़ोरी के कन्नौज पर आक्रमण के समय जयचंद ने राजधानी छोड़ने से पूर्व अपना राजकोष यहां छिपा दिया था। असनी का पुराना क़िला अकबर के समकालीन हरनाथ ने बनवाया था।