Ashapur Khandwa

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Khandwa & Burhanpur district
Ashapur- Agni River - Ashapur Ropani - Ashapur Forest Depot in Khandwa, MP
Ashapur -Harsud-Chhanera-Charkheda -Selda Mal- in Khandwa
Ashapur-Malgaon Mal-Sirpur-Bhadangya-Jamunia Kalan-Khalwa in Khandwa MP

Ashapur (आशापुर) is a village in Khalwa tehsil in Khandwa district in Madhya Pradesh. Author (Laxman Burdak) visited it on 07.04.1995. There is a temple of Ashadevi Temple.

Location

Ashapur is a Village in Khalwa Tehsil in East Nimar District of Madhya Pradesh State, India. It belongs to Indore Division . It is located 43 KM towards East from District head quarters Khandwa. 11 KM from Khalwa P.O. Ashapur Pin code is 450117 and postal head office is Khalwa. Meerpur ( 5 KM ) , Kala Aam Khurd ( 5 KM ) , Bhagawa ( 6 KM ) , Saliyakheda ( 8 KM ) , Matapur ( 8 KM ) are the nearby Villages to Ashapur. Ashapur is surrounded by Harsud Tehsil towards North , Khandwa Tehsil towards west , Baladi Tehsil towards North , Khirkiya Tehsil towards East.[1]

Origin

History

Jat Gotras Namesake

आशादेवी मंदिर आशापुर, खंडवा

आशादेवी मंदिर आशापुर, खंडवा

खंडवा-होशंगाबाद राजमार्ग पर ग्राम आशापुर के समीप प्राचीन आशादेवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। यहां वर्षभर दूरदराज से माता के भक्त पूजापाठ, दर्शन, मन्नत और मांगलिक आयोजन के लिए आते हैं। नवरात्र में श्रद्धालुओं का तांता लगता है। मूर्ति की स्थापना चरवाहों द्वारा की गई थी, तभी से यह आस्था का केंद्र बना हुआ है।

आशादेवी माता मंदिर 50 से अधिक वर्ष पुराना है। पंडित गणेश उपाध्याय ने बताया कि यहां चरवाहों द्वारा माता की मूर्ति की स्थापना की गई थी। वर्ष 1968 में ग्राम आशापुर निवासी रघुवीरसिंह चौहान ने मां आशादेवी की प्राण-प्रतिष्ठा कर मढ़िया की स्थापना की थी। मंदिर आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने से लोगो में मां आशादेवी के प्रति आस्था और भक्तिभाव बढ़ता गया। परिणामस्वरूप आज माता के मंदिर में पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। एक छोटी सी मढिया को जनसहयोग से मंदिर को भव्य रूप दिया गया। प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों के अलावा भी सैकड़ों लोग माता के मंदिर में शीश नवाने आते हैं।

प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों के अलावा भी सैकड़ों लोग माता के मंदिर में शीश नवाने आते हैं नवरात्र के दौरान विशेष विद्युत सज्जा, पूजापाठ और मंत्रोच्चार की ध्वनि से मंदिर आस्था और आकर्षण का केंद्र बन जाता है।मुख्य मार्ग पर वन क्षेत्र से सटा मां आशादेवी मंदिर के आसपास सागौन व अन्य प्रजाति के घने वृक्ष लगे हैं। घनी हरियाली का मनोरम दृश्य भी भक्तों को मोहित करता है। इसमें दूरदराज के नर्मदा परिक्रमावासी तथा तीर्थ यात्री भी यहां रुककर माता के दर्शन लाभ लेते हैं।आशादेवी माता मंदिर की प्रसिद्धि आदिवासी बहुल क्षेत्र में बढ़ी है।

Source - https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/khandwa-maa-ashadevi-temple-in-harsood-2612710

Population

Notable persons

External links

References