Arshika
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Arshika (also Asika) is an ancient town located on the bank of Krishna River.
Variants
Origin
History
Asika is a town in Ganjam district in Orissa, India. It is at a distance of 81 km from Kalinga in its south-east direction. Hathigumpha inscription mentions Asikanagara in Line-4.[1] ...Line 4-5 - In the second year, without caring for Sātakarnī [His Majesty] sent to the west a large army consisting of horse, elephant, infantry and chariot, and struck terror to Asikanagara with that troop that marched upto the river Kanhavemnā
असिक-आर्षिक
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...आर्षिक (AS, p.70) अथवा असिक (AS, p.52) आधुनिक महाराष्ट्र में कृष्णा नदी के तट पर अवस्थित रहा है। पतंजलि के 'महाभाष्य' 14, 22 में भी आर्षिक का उल्लेख हुआ है। गौतमीपुत्र शातकर्णि की नासिक प्रशांति में असिक का उल्लेख है। प्रो. हेमचंद्र रायचौधरी की मान्यता है कि यह असम्भव नहीं कि उत्तर में विदर्भ, पूर्व में आन्ध्र देश और दक्षिण में अनेगुण्डी से घिरे प्रदेश को असिक कहते रहे हों। असिक कृष्णा की घाटी के मध्य भाग में रहा होगा, जबकि उसकी निचली घाटी में तेलगू लोग और ऊपरी भाग में कर्णाट रहे होंगे। आर्षिक को महारानी गौतमी बलश्री के नासिक अभिलेख ( द्वितीय शती ईसवी) में उसके पुत्र सातवाहन नरेश गौतमी पुत्र के राज्य में सम्मिलित बताया गया है। अभिलेख में आर्षिक का प्राकृत नाम असिक दिया हुआ है। इस अभिलेख से ज्ञात होता रहा है। कि शातकर्णि ने इस नगर पर विजय प्राप्त की थी। इस विजय ने दक्षिण में उसकी स्थिति मज़बूत कर दी थी। खारवेल के हाथीगुम्फा अभिलेख में इसे कण्हवेणा के तट पर बताया गया है। खारवेल ने इस नगर पर अपनी विजय का दावा किया है। संभवत: महाभारत में भी इसी आर्षिक का तीर्थ के रूप में नामोल्लेख है। यह शायद पुष्कर के पार्श्ववर्ती प्रदेश में स्थित था।
External links
See also
References
- ↑ कारयति पनतिसाहि सतसहसेहि पकतियो च रंजयति [।।] दुतिये च वसे अचितयिता सातकनिं पछिमदिसं हय गज नर रध बहुलं दंडं पठापयति [।।] कन्हवेंणां गताय च सेनाय वितासिति असिक नगरं [।।] ततिये पुन वसे
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.