Babberaka
Babberaka (बब्बेरक) or Babbera was a town in Tomara period near Hansi. In V.S. 1228 (=1171 AD) Jinapatisuri had stayed at Babberaka which was near Hansi Asika Raja Bhim Singh had come to welcome him. Mahavana was enroute Hansi-Indraprastha. Hansi was under Tomars in reign of Madanapala. [1]
Babberaka in Chauhan History
Towns and Villages of Chauhan Dominions as per Professor Dasharatha Sharma includes Babberaka. Mentioned also in the Lalilavigraharaja-nataka. The Prabandhachintamani calls it Bambera. Dr. Kielhorn's identification of the town with Baghera, 47 miles to the south-east of Ajmer, does not appear to be right. It is actually near Jasrapur (Khetri, Jaipur Division, Rajasthan). Dasharatha Sharma identifies Vavvera with Jasrapur which is 6 miles from Khetri [2]. But it may also be Bewad (बेवड़) Village in Rajgarh tahsil of Churu district in Rajasthan.
मदनपाल देव तोमर और बब्बेरक
मदनपाल देव (1151-1167 ई.) : ललितविग्रहराज नाटक में चौहान राजा को तुरुषकों की सेना की हलचल का पता बब्बेर नामक स्थान के पास लगता है. बब्बेर की भौगोलिक स्थिति खतरगच्छ बृहदगुर्वावली से प्रकट होती है.उसके अनुसार जिनचन्द्र सूरि अजयमेरू से बब्बेरक गये. बब्बेरक से वे आसिका पहुंचे और आसिका से महावन होते हुये इन्द्रपुर गये. विक्रम सम्वत 1228 में जिनपति सूरि ने बब्बेरक में विहार किया. आसिका के राजा भीम सिंह को जब यह ग्यात हुआ कि सूरिजी इतने निकट आ गये हैं तब वह उन्हें लेने के लिये पहुंचे. इस प्रकार यह स्पष्ट है कि बब्बेरक या बब्बेर हांसी के अति निकट था. हांसी और इन्द्रपुर अर्थत इन्द्रप्रस्थ के मार्ग मे महावन था. हांसी मदनपाल के समय तोमरों के अधीन थी.इन सब तथ्यों को देखते हुये यह कहा जा सकता है कि तुरुष्कों का यह आक्रमण इन्द्रप्रस्थ के राजा के विरुद्ध हुआ था, जिसका नाम अन्य स्रोतों से मदनपाल प्राप्त होता है. [3]
External links
References
Back to Jat Villages