Badri Narayan Sodani
Badri Narayan Sodhani (born: - death:14.3.1983) (बद्रीनारायण सोढानी) was a a social worker and freedom fighter from Sikar district in Rajasthan. He took number of steps to uplift the rural life. He is known as Gandhi of Sikarwati.
Social Service
Badri Narayan Sodhani was born in Sikar District, Rajasthan. He was a renowned freedom fighter and social worker. Badri Narayan Sodhani has made great contributions in the establishment and running of the Kalyan Arogya Sadan Sanwli (T.B. Hospital and Medical Research Centre.) He had a great devotion to his motherland.[1]
श्री कल्याण आरोग्य सदन सांवली सीकर
एशिया के सबसे बड़े T.B. अस्पताल संक्षिप्त विवरण - सीकर के टीबी अस्पताल में वर्तमान में सवा सौ के करीब टीबी के मरीज भर्ती हैं। उनके यहां रहने-खाने से लेकर दवा तक की व्यवस्था सदन अपने स्तर पर करता है। सदन द्वारा संचालित टीबी हॉस्पिटल के लिए मिलने वाली सहायता को सरकार ने सालों से बंद कर रखा है।सांवली स्थित एशिया के सबसे बडे़ टीबी अस्पताल की नींव दिसंबर 1960 में रखी गई थी। 15 नवंबर 1964 को प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने 300 बेड वाले टीबी अस्पताल का उद्घाटन किया। सरकार की ओर से तब से टीबी अस्पताल को बेड के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा था। लेकिन, पिछले सात साल से सरकार ने यह सहायता पूरी तरह से बंद कर रखी है। अस्पताल में वर्तमान में सवा सौ के करीब टीबी के मरीज भर्ती हैं। उनके यहां रहने-खाने से लेकर दवा तक की व्यवस्था सदन अपने स्तर पर करता है।
बद्रीनारायण सोढानी द्वारा प्रेरित जाट जन सेवक
- रणमल सिंह - कूदन ग्राम में पढ़ते समय आपका संपर्क श्री बद्रीनारायण सोढानी से हुआ। उनको सीकर का गांधी कहते थे। उन्होने कहा कि पढ़ाना छोड़ो और देश की आजादी के आंदोलन में आ जाओ। उनकी प्रेरणा से आप 29 फरवरी 1944 को अध्यापक पद से त्याग पत्र देकर जयपुर प्रजामण्डल में शामिल हो गये। [2]
External links
References
- ↑ http://www.india9.com/i9show/Badri-Narayan-Sodhani-27961.htm
- ↑ शताब्दी पुरुष - रणबंका रणमल सिंह। कल्पना पब्लिकेशन जयपुर, द्वितीय संस्करण 2015, ISBN 978-81-89681-74-0,p.121
Back to The Social Workers