Bahadurgarh Maharashtra

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Note - Please click → Bahadurgadh for details of similarly named places/villages elsewhere.

Bahadurgarh (बहादुरगढ़) is a site of fort in village Bhergaon, Pune in Maharashtra.

Origin

Variants

History

बहादुरगढ़, महाराष्ट्र

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....बहादुरगढ़ (AS, p.614) महाराष्ट्र के ऐतिहासिक स्थानों में से एक है। भीमा नदी के तट पर बसे हुए बहादुरगढ़ का निर्माण बहादुर ख़ाँ ने [p.615]: करवाया था, जो मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब का सेनापति था। सलहेरि के युद्ध में मुग़ल सेनाओं को शिवाजी द्वारा बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा। युद्ध में पराजय के कारण बादशाह औरंगज़ेब ने शाहजादा मुअज्जम और महावत खाँ के स्थान पर बहादुर ख़ाँ को शिवाजी के विरुद्ध भेजा। बहादुर ख़ाँ को मराठों से लड़ने का साहस ही नहीं होता था, अत: उसने भीमा नदी के तट पर भेड़ गाँव में अपनी छावनी बनाकर बहादुरगढ़ के क़िले का निर्माण करवाया था।

External links

References