Buxar

From Jatland Wiki
(Redirected from Baksar)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Buxar (बक्सर) is a city and district in the state of Bihar, India. It's also popular as Mini Kashi.

Variants

  • Baksar (बक्सर) बिहार (AS, p.601)

Location

Buxar Railway Station lies on Patna–Mughalsarai section of Howrah–Delhi main line. It is approximately 120 km from the state capital of Patna. It is near the border of Uttar Pradesh.

History

The Battle of Buxar and Battle of Chausa were fought in the vicinity.[1] The Battle of Buxar was fought on 22 October 1764, between the forces under the command of the British East India Company, led by Hector Munro, and the combined armies of Mir Qasim, the Nawab of Bengal till 1763. It was a decisive victory for the British East India Company. [2]

Mythology

It is said that Ahilya, the wife of Gautam Rishi restored her human body from that of stone and got salvation by a mere touch of the feet of Lord Rama. This place is now known as Ahirauli, and is situated six kilometers away from Buxar.

मलद

2. मलद (AS, p.715) = बाल्मीकि रामायण बालकांड 24,32 में उल्लिखित देश--'मलदांश्च करूषांश्च ताटका दुष्ट चारिणी, सा इयम् पन्थानम् आवृत्य वसति अध्यर्ध योजने' यह जिला शाहाबाद बिहार में स्थित बक्सर का प्रदेश है.[3]

बक्सर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[4] ने लेख किया है .....बक्सर, बिहार, (AS, p.601):किंवदंती है कि रामायण में वर्णित विश्वामित्र का आश्रम, जहां यज्ञ के रक्षार्थ वे राम और लक्ष्मण को दशरथ से मांग कर ले गए थे, यहीं स्थिति था. जनकपुर जाते समय राम और लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ यही होते हुए गए थे. मौर्यकाल की अनेक सुंदर लघु मूर्तियाँ बक्सर उत्खनन में प्राप्त हुई थीं जो अब पटना संग्रहालय में सुरक्षित हैं। (बिहार, दि हार्ट ऑफ इंडिया, पृ.57)(दे. विश्वामित्र का आश्रम).


बक्सर नगर भारत गणराज्य के राज्य बिहार के ऐतिहासिक नगर, पटना से 120 कि.मी. पश्चिम में, गंगा नदी के दक्षिण तट पर स्थित है। बक्सर में विश्वामित्र का आश्रम था। यहीं पर राम और लक्ष्मण का प्रारम्भिक शिक्षण-प्रशिक्षण हुआ। प्रसिद्ध ताड़का राक्षसी का वध राम द्वारा यहीं पर किया गया था। 1764 ई. का 'बक्सर युद्ध' भी इतिहास प्रसिद्ध है। इसी नाम का एक ज़िला शाहबाद (बिहार में) का अनुमंडल है। बक्सर के युद्ध (1764) के परिणामस्वरूप निचले बंगाल का अंतिम रूप से ब्रिटिश अधिग्रहण हो गया। मान्यता है कि एक महान् पवित्र स्थल के रूप में पहले इसका मूल नाम वेदगर्भ था। कहा जाता है कि वैदिक मंत्रों के बहुत से रचयिता इस नगर में रहते थे। इसका संबंध भगवान राम के प्रारंभिक जीवन से भी जोड़ा जाता है।[5]

चरित्रवन

विजयेन्द्र कुमार माथुर[6] ने लेख किया है ...चरित्रवन (AS, p.328) एक पौराणिक तपोवन था। इसे महर्षि विश्वामित्र की तप स्थली माना जाता है। इस वन की स्थिति बक्सर, बिहार के निकट थी। कहा जाता है कि यह आश्रम 'कारूष' देश में स्थित था।

External links

References