Bala Ram Saran

From Jatland Wiki
Bala Ram Saran

बालाराम सारण (1945-1965) राइफलमैन सन 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान कश्मीर में सीमा की रक्षा करते हुए दिनांक 20 सितम्बर 1965 को वीर गति को प्राप्त हुए.

युद्ध के कारण इनका शव गाँव नहीं लाया जा सका इसलिए पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ कश्मीर के युद्ध मैदान में अंतिम संस्कार किया गया.

शहीद बालाराम सारण का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतू तहसील के खोखसर गाँव में वि.सं. 2002 (सन् 1945 ) को बागाराम जाट और जीयों देवी के घर हुआ.

बालाराम सारण का चयन भारतीय थल सेना की दो जाट रेजीमेंट में बतौर राइफलमैन 2855386 हुआ.

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 68-69

Back to The Brave People/Back to The Martyrs