Bari Kanora
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Bari Kanora (बरी कनोरा) is a village in Batiagadh tahsil in Damoh district of Madhya Pradesh. It is site of an ancient Shiva temple. Author (Laxman Burdak) visited it on 06.02.1991. Bari Kanoda Shiva Temple is managed by Archaeological Survey of India (ASI) Jabalpur Circle (S.No. N-MP-41).
Variants
- Barikanora
- Bari Kanoda Shiva Temple
- Bari Kanora Shiva temple (बरी कनोरा शिव मंदिर)
- Kanoda Bari
Location
Barikanora is a Village in Batiyagarh Tehsil in Damoh District of Madhya Pradesh State, India. It belongs to Sagar Division . It is located 36 KM towards North from District head quarters Damoh. Barikanora Pin code is 470775 and postal head office is Hata (Damoh). Barikanora is surrounded by Buxwaha Tehsil towards North , Pathariya Tehsil towards South , Patera Tehsil towards East , Hatta Tehsil towards East.This Place is near the border of the Damoh District and Chhatarpur District. Chhatarpur District Buxwaha is North towards this place.[1]
-
Map of Damoh District
Origin
Jat Gotras Namesake
This is a partial list of the peoples or places around Bari Kanora in Damoh district of Madhya Pradesh, which have phonetic similarity with Jat clans or Jat Places. In this list those on the left are Jat clans (or Jat Places) and on right are people or place names in Damoh District. Such a similarity is probably due to the fact that Jats had been inhabitants and rulers of this area in antiquity. There is further need to study ancient history of these places and establish any inter-connection. This compilation does not claim any inter-connection but is to help further research.
- Bari (बारी) (Jat clan) → Bari Kanoda (बारी कनोडा). Bari Kanoda (बारी कनोडा) is a village in Batiagadh tahsil in Damoh district of Madhya Pradesh. It is site of an ancient Shiva temple. Author (Laxman Burdak) visited it on 06.02.1991.
- Kanoria (कनोरिया) (Jat clan) - Bari Kanoda is a village in Batiagadh tahsil in Damoh district of Madhya Pradesh. It is site of an ancient Shiva temple. Author (Laxman Burdak) visited it on 06.02.1991.
- Kanod (कानोड़) (Jat Village) → Kanod (कानोड़) is a village in Baytoo tahsil of Barmer district in Rajasthan.
- Kanor (कानोड़) (Jat clan) → Bari Kanoda is a village in Batiagadh tahsil in Damoh district of Madhya Pradesh.
History
Author (Laxman Burdak), while surveying in the remote forest areas of Hata Range of Damoh district along with with RO TK Dahbara, found a Shiva Temple on 06.02.1991 at Bari Kanora in Forest Compartment-40 near Fatehpur town in Damoh, Madhya Pradesh. It was in ruined state and hardly worshipped by villagers. There is a need to further research the history of the place.
Further research by Bhagirath Arya
Author (Laxman Burdak) sent the photo of Bari Kanoda Shiva Temple to Mr Bhagirath Arya of Damoh with the request to send more details about the temple. Mr. Bhagirath Arya being 89 year old drove 36 kms and visited the Bari Kanora Shiva temple site on 24.12.2024. He provided the current images of the Bari Kanoda Shiva Temple with following note:
"We visited Bari Kanora Shiva Temple on 24.12.24. We found no writing or any signs on stones anywhere. But the carving on stones and style of construction looks similar to that of Nohta Nohaleshwar temple. We also could not get the clue as to who constructed it because no details have been provided on the site. Maintenance of the temple is done by Archaeological Survey of India but the state of maintenance is very poor." (Source - Bhagirath Arya)
Shiva Temple Bari Kanoda
How to reach: Bari Kanoda Shiva Temple is located at a distance of 6 km off road from NH-48 connected by a kachcha road. It can also be approached from Batiagarh town situated on NH-34 by a better road covering a distance of 14 kms.
A fine example of the Bhumija style of architecture that made its mark during the reign of the Paramara dynasty (Paramaras of Malwa) is the Shiva Mandir located in the sleepy village of Bari Kanoda in Damoh district. This west-facing temple has likely been built towards the end of the 12th century by a local chieftain.
The temple has a square pancharatha sanctum with a richly embellished shikhara. On each of the five tiers of the curvilinear shikhara, are miniature shikharas. There are decorative vertical bands on either side of these small shikharas with some traditional elements that are difficult to identify. The external façade is adorned with geometric and floral motifs and linear carved bands.
The most impressive feature of this temple is the intricately carved entrance doorway. There are niche like panels on either side with stunning sculptures of Lord Ganesha, goddesses, Ganga and Yamuna with their respective attendants and smaller sculptures that are difficult to ascertain. Besides these ornate panels, there are interesting repetitive motifs on either side that enhance the main carvings. The bottom panel of the entrance has elephants, auspicious Hindu iconography and what appears to be Lord Shiva in the Nataraja pose.
The Lalata Bimba has a beautiful carving of Lord Shiva with Lord Brahma on the extreme right and probably Lord Vishnu on the extreme left but sadly, that panel has since fallen off. There are smaller panels above this that appear to be the four venerated sages namely the Sanakadis and a panel of perhaps Durga Devi on his left that appears to have faded.
This temple is a protected monument of the Archaeological Survey of India (ASI).
Source - Lakshmi Subramanian
Puranic Significance
The Mahadeva Temple in Bari Kanoda Village, located in Batiyagarh Tehsil in the Damoh District of Madhya Pradesh, India, is indeed a significant historical and religious site. The Mahadeva Temple is dedicated to Lord Shiva, one of the principal deities in Hinduism. The temple is believed to have been built in the 12th century CE. It is an example of ancient Indian temple architecture, reflecting the architectural style prevalent during that period.
Orientation: The temple is oriented towards the west.
Structure: It consists of a sanctum (garbhagriha) only, and the sanctum is in a pancharatha plan, which means it has five projections or facets.
Shikara: The sanctum is crowned with a five-tiered bhumija style shikara (spire) that is richly adorned. Each tier of the shikara features miniature shikharas, which are smaller spires.
Exterior Decoration: The external walls of the sanctum are intricately decorated with floral and geometrical motifs, as well as linear carved bands.
Entrance Doorway: The temple’s entrance doorway is a remarkable feature. It is intricately carved with niche-like panels on either side. The sculptures on the doorway include depictions of Lord Ganesha, various goddesses, and figures representing the sacred rivers Ganga and Yamuna, along with their attendants.
Additional Sculptures: In addition to the main carvings, there are interesting repetitive motifs on the entrance doorway. The bottom panel of the entrance showcases elephants and Lord Shiva in the Nataraja pose. The Lalata Bimba (central portion of the doorway lintel) features a beautiful carving of Lord Shiva, possibly accompanied by Lord Brahma and Lord Vishnu (although the latter’s panel has fallen off). There are smaller panels above these, possibly depicting revered sages like the Sanakadis and a faded panel of Durga Devi.
The Mahadeva Temple’s architectural and sculptural details reflect the exquisite craftsmanship and artistic skills of the artisans who created it during the 12th century CE. It stands as a testament to the rich cultural and religious heritage of India. Such temples are not only places of worship but also living history and art galleries that continue to captivate visitors with their beauty and historical significance.
Century/Period - 12th century CE
Managed By Archaeological Survey of India (ASI)
Source - https://lightuptemples.com/en/bari-kanoda-mahadeva-temple-madhya-pradesh/
(115) Kanoda Bari Warrior Memorials of 1285,1303 AD
Source - Inscriptions in the Central Provinces and Berar by Rai Bahadur Hira Lal, Nagpur, 1932,p.62
[p.62]: At Kanoda Bari 14 miles from Hata there are three stones with fighting pictures dated in samvat 1342, 1350 (=1285,1303 AD) with names of warriors inscribed on them.
(120) Kanoda Bari Temple Inscription
Source - Inscriptions in the Central Provinces and Berar by Rai Bahadur Hira Lal, Nagpur, 1932, p.63
[p.63]: In a medieval Shiva Temple at Kanoda Bari the name of a Sadhu is inscribed on the pedastal of an idol.
प्रशासनिक उदासीनता का दंश झेल रहा 12वीं शताब्दी का बरी कनोरा शिव मंदिर, हो सकता है ध्वस्त
मप्र दमोह जिला के बटियागढ़ ब्लॉक से 22 किलोमीटर दूर कनोरा कला गांव से जंगली रास्ते होते हुए घने जंगलों की वादियों में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है, जहां भोलेनाथ 12वीं शताब्दी से विराजमान है. यह स्थान पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों में से एक है. जो इतिहास की अनगिनत यादों को अपने अंदर समेटे हुए हैं.
जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यह शिव मंदिर अपना अस्तित्व खोता जा रहा है. यह मंदिर पत्थरों की शिलाओं से बना हुआ है. यह अद्भुत कलाकृति की नक्काशी वाला भगवान शिव का प्राचीन मंदिर, यह शिव मंदिर सांस्कृतिक एवं पुरातत्व की अमूल्य धरोहर है. जिसे देखकर खजुराहो में स्थित शिव मंदिरों का आभास होता है.
यह शिव मंदिर अद्भुत कला और भारत की संस्कृति की प्रतीक माना जाता है. यहां से कुछ ही दूरी पर एक और पुराना मंदिर है. देखरेख और अन्य गतिविधियों पर रोकथाम के लिए गांव के ही लोगों ने मंदिर को चारों तरफ से पत्थरों से बंद कर दिया. बरी कनोरा का इस शिव मंदिर के आस पास कई अमूल्य धरोहरे आज भी है. शिवमन्दिर के नजदीक ही दो किले जिन्हें राजा रानी का समाधि स्थल कहा जाता है. कुछ गांव के लोगों ने किले की दीवारों को गिराकर पत्थर की दीवार बना दी है. गांव के पुराने बुजुर्ग बताते हैं कि पहले यहां बहुत घना जंगल होने के कारण वन्य जीवों का भी रैन बसेरा था जिस कारण मंदिर जाने में भी लोगों को जान का खतरा बना रहता है.
पुरातत्व अभिलेखागार अधिकारी सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि बरी कनोरा का शिवमंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षिक स्मारको में से एक है. जो हटा तहसील के फतेहपुर ग्राम से 12 किलोमीटर दूर रचपुरा मार्ग से 5 किलोमीटर अंदर जंगली रास्ते से होते हुए हम शिवमंदिर तक पहुच सकते हैं. यह मंदिर जलाशय के निकट स्थित है. जो लगभग 11वीं से 12वीं शताब्दी का बना हुआ है. मंदिर के निकट की कुछ दीवारें टूट गई है जिन्हें संरक्षित किए जाने के उपाय होना चाहिए और पहुच मार्ग का रास्ता सुगम और सरल होना चाहिए, जो कि नहीं है. यह अपेक्षा शासन की ओर पूर्व में कभी यह प्रस्ताव भेजे गए थे.
Source - hindi.news18.com, 20.07.2023, अर्पित बड़कुल/दमोह
प्राचीन मंदिर आज भी जस के तस खड़े
हटा क्षेत्र में जगह-जगह पुरातात्विक संपदा बिखरी पड़ी है। जो देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खोती जा रही है। क्षेत्र के ग्राम रनेह, मोहन्ना, हारट, मड़ियादो, सकौर एवं जलप्रपात स्रोत सकसुमा जैसे स्थल अपनी प्राचीन होने के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं।
ग्राम फतेहपुर इलाके के समीपस्थ बरी कनौरा नामक एक छाेटे से गांव में स्थित शिवजी का मंदिर है जो हजारों साल प्राचीन होते हुए भी आज जस का तस खड़ा है, लेकिन देखरेख न होने के कारण अब इसकी दीवारें भी जर्जर होने लगे हैं। बरी गांव के पास स्थित इस शिव मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता काफी कठिन है। आमतैार पर बारिस के दिनों में यहां तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ जाती है लेकिन तमाम परेशानियों के बाद भी आस्था के चलते लोगों का अनवरत आना जाना लगा रहता है। यहां स्थापित धरोहरों में अंकित जानकारी के अनुसार मंदिर एक मठ का निर्माण बारहवीं शताब्दी के आसपास का बताया जाता है। इसके ऊपर काफी आकर्षक तरीके से पत्थर पर बारीक नक्काशी की गई है। जबकि अदंर गर्भग्रह में विशाल शिवलिंग स्थापित है। आसपास के लोग शिवरात्रि सोमवती अमावस्या पर यहां पहुंचते हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग के अधीन होने के बाद भी विभाग द्वारा इस पर पर्याप्त ध्यान न दिए जाने से यह जल्द ही अपनी पहचान खो देने के कगार पर है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार करने व इन्हें पुनः नए सिरे से संरक्षित करते हुए पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयाश कुछ जनप्रतिनिधियों द्धारा किया गया था लेकिन शासकीय कठिन प्रक्रिया के चलते यह कार्य नहीं हो पाया। गौरतलब हो कि यह शिव मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन तो है लेकिन इसे संवारने आज तक पहल नहीं की गई है। जबकि इस स्थल का पर्यटन के हिसाब से विकास किया जाए यह निश्चित ही प्रसिद्ध क्षेत्र साबित होगा। साथ ही यहां सैलानियों की संख्या भी बढ़ेगी।
कायस्थ समाज की महिला हुई थी सती: स्थानीय निवासियों भगतराम मोहनलाल यादव ने बताया यहां शिव पार्वती की अनेक मूर्तियों है जो काफी पुरानी है। इस स्थल के समीप ही एक प्राचीन जैन मंदिर भी है जहाँ मंदिर के आस पास सूती के चीरे भी प्रमुखता से लगे हुए हैं। बताया जाता है कि आज से लगभग डेढ़ सदी पूर्व 1879 में कायस्थ समाज की एक महिला सती हुई थी। जिसका चीरा यहाँ पर निशानी के रूप में आज भी विद्धमान है। इन चीरों का विस्तृत उल्लेख दमोह का इतिहास नामक पुस्तक में भी बखूबी रूप से किया गया है। यहां पर अन्य चीरे भी क्षत्रियों और स्थानीय निवासियों की निशानी जान पड़ते है।
Source - Bhaskar-2017
कलेक्टर दमोह पहुंचे बरी कनौरा: 29.11.2024
29 नवंबर 2024: आज प्रात: ग्राम बरी कनौरा पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया। शिव मंदिर जो ए.एस.आई. द्वारा प्रोटेक्टेड है, इसके अलावा वहाँ पर बड़ी संख्या में मंदिर और दूसरे स्ट्रक्चर्स देखे।
ऐसा लगता है, जो जनश्रुति है, जो लोग बोलते है, उसके अनुसार वहाँ पर एक पूरी सभ्यता, हो सकता है, पहले कभी हज़ारों साल पहले रही होगी और वहाँ पर उसके बहुत सारे अवशेष देखने को मिलते है। चार अलग-अलग द्वार बहुत खूबसूरत से देखने को मिले, दो अलग-अलग मड़िया देखने को मिली, जिसमें वेजीटेबल कलर्स के द्वारा पैंटिंग है और आज भी वो पैंटिंग सुरक्षित है। यहाँ पर ऐतिहासिक पुरातत्व महत्त्व की सामग्री का खजाना है और इसके लिए आज फिर आगे कार्रवाई की जा रही है। पुरातत्व वालों को चिट्ठी लिखकर भेजी जायगी, ताकि अपनी टीम भेजकर यहाँ पर काम शुरू करायें। यह जिले के लिए एक बहुत बड़ी सौगात साबित हो सकती है।
वहाँ से तीन पुरातत्व सामग्री जिसमें एक बड़ी मूर्ति और एक पदचिन्ह और एक और छोटी मूर्ति, इस तरह की तीन मूर्तियां लेकर के आये है, जो ऐसे ही लावारिस वहाँ पर पड़ी हुई थी। अब उसके बारे में पुरातत्व वेद्ताओं से उसकी जानकारी ली जा रही है कि वो कितनी पुरानी है और कैसी है, विश्वास है कि वो बहुत ही ऐतिहासिक महत्त्व की मूर्तियां हैं, उनको सुरक्षित ला करके आज संग्रहालय में रखवा दिया है। जिले में जो पुरातत्व की धरोहरें हैं, उनको संरक्षित और सुरक्षित करने का काम लगातार किया जायेगा । मुझे खुशी है की आज वहाँ पर कनोराकला में गांव वालों ने भी बहुत उत्साह के साथ 2-3 घंटे मेरे साथ रहे और सभी ने मुझे एक एक चीज़ दिखाई की कहाँ क्या है यहाँ पर, ग्रामीणों को बहुत अच्छा ज्ञान है वहाँ की चीजों का, तो इस आधार पर हमको काम करना चाहिए।
भ्रमण के दौरान सुबह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कनौरा पहुंचे और प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद ऊबड़-खाबड़ रास्ते, पगडंडी और खेतों से होते हुए प्राचीन कलाकृतियां, धरोहर, भग्नावशेष, कुएं, मढ़े और उनकी नक्काशी को निकट से देखा। कच्चे रास्तों पर ग्रामीणों के साथ बाइक पर बैठ कर अलग स्थानों पर पहुंचे, जहां कनौरा के ग्रामीणों ने सड़क एवं प्राथमिक विद्यालय खुलवाने की बात रखी। ग्राम डोलपुरा के प्राथमिक शाला में ग्रामीणों द्वारा पेयजय की समस्या से अवगत किया गया, प्राथमिक शाला फुरताल में ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों के देर से आने की शिक़ायत की जिस पर सार्थक एप से फुरताल के शिक्षकों की विगत छः माह की डिटेल उपलब्ध कराने हेतु फ़ोन पर ही एप प्रभारी को निर्देशित किया और डिटेल देखने के बाद कार्यवाही की बात की।
इतिहास की पुस्तक में दर्ज है कनौरा का गौरव: रायबहादुर हीरालाल द्वारा लिखित दमोह दीपक के अध्ययन से जानकारी मिलती है कि यह एक प्राचीन स्थल और शाहगढ़ के राजा की एक गढ़िया रही है, जिससे यह अंदाज लगाया गया कि यहाँ पहले बड़ा गाँव रहा होगा। यहाँ पर एक ऐसा मढ़ा है जो बारहवीं शताब्दी का बना ज्ञात होता है। इस ग्राम में प्राचीन सुन्दर मूर्तियां हैं, यहाँ सती के चीरे भी हैं, कुछ अन्य चीरे भी गड़े हैं जिनमें कई युद्ध चित्र हैं, एक बड़ा तालाब भी है।
तीन घंटे से ज्यादा समय कनौरा में रहे और पगडंडी, खेत और कठिन रास्ते से होते हुए अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे, जहां विभिन्न प्रतिमाएं, प्राचीन काल के निर्माण, खंडहर, दो अन्य सुरक्षित मढ़े, जिनकी दीवारों पर सुंदर कलाकृति और रंगबिरंगे चित्र अंकित थे, उन्हें देखा। साथ ही कुछ मढ़ों की बची हुई दीवारें, निचले तल, द्वार, पुराने कुएं भी देखें जिनका सर्वे कर संरक्षित करने की बात कही, साथ ही यहां वहां बिखरी तीन प्राचीन प्रतिमाओं को दमोह के संग्रहालय में सुरक्षित रखवाया।
वन भूमि पर कब्जे की बात भी ग्रामीणों के माध्यम से सामने आई, भ्रमण के दौरान बटियागढ़ तहसीलदार के कनौरा पहुंचने पर आवश्यक निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों से आए प्रवासी लोगों द्वारा बड़े स्तर पर कनोरा कलां ( सादपुर ) एवं आसपास की वन्य भूमि पर कब्ज़ा है जो कृषि भूमि में परिवर्तित हो रहे है।
Source - Collector Office Damoh's Facebook Post, 29.11.2024
29 नवंबर 2024 को बटियागढ़ के ग्राम बरी कनौरा में भ्रमण के दौरान कलेक्टर दमोह द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत तहसीलदार बटियागढ़ योगेन्द्र चौधरी ने प्राचीन शिव मंदिर के आसपास कुछ बिखरी पड़ी प्राचीन मूर्तियों को सुरक्षित पिकअप वाहन के द्वारा संग्रहालय में लाकर रखवाया गया.[2]
शिव मंदिर बरी-कनोरा जिला दमोह की खोज
दमोह जिले के वनों की कार्य-आयोजना तैयार करने के लिए दिनांक 28.07.1990 से 13.07.1993 तक मैं दमोह जिले में पदस्थ रहा. दमोह जिले के वनों की कार्य योजना तैयार करने के लिए मुझे वन क्षेत्र का सघन भ्रमण करना पड़ता था. मेरे द्वारा वनों के भ्रमण और सर्वे के दौरान वन क्षेत्रों में अनेक प्राचीन मूर्तियाँ और शिलालेख यत्र-तत्र बिखरे हुए देखे गए. दमोह जिले में अनेक गांव ऐसे हैं जिनका संबंध प्राचीन काल के बड़े-बड़े राज्यों से रहा है. जिनका इतिहास बताने वाले किले, मंदिर अन्य चिन्ह यहां वहां मिलते हैं. इनके महत्व को देखते हुए मेरे द्वारा कार्य आयोजना में एक नया अध्याय जोड़ा - “दमोह जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पर्यटन महत्व के सौंदर्य स्थल”. इसके अंतर्गत दमोह जिले के 24 स्थानों का संक्षिप्त विवरण दर्ज किया गया था. ज्ञात हुआ है कि इनमें से कई स्थानों का अच्छा विकास हुआ है.
इस लेख में दमोह जिले में बरी-कनोरा शिव मंदिर की खोज का विवरण दिया जा रहा है. वनों के निरीक्षण, स्थानीय लोगों से विचार विमर्ष और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण पूरा करना करने के लिए मैंने 05. 02.1991 - 09.02.1991 तक दमोह जिले के अंतर्गत बटियागढ़ तहसील में हटा परिक्षेत्र के फतेहपुर गाँव में कैंप किया ताकि आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर सकूं. दिनांक 6 फरवरी 1991 को आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 40 में भ्रमण करते समय हमें एक प्राचीन शिव मंदिर मिला. जिसका मैंने एक फोटोग्राफ लिया था. उस समय मेरे साथ रेंज अफसर टी के दह्बरा थे. यह शिव मंदिर अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हालत में था तथा इसके बारे में कोई जानकारी बताने वाला सूचना-पट आदि नहीं लगा हुआ था. यहाँ पूजा आदि भी नियमित रूप से करने के भी कोई संकेत नहीं दिखे. तब से यह शिव मंदिर का फोटो मेरे अल्बम में दफ़न था.
हाल ही में मैंने दमोह जिले के शिलालेखों का सघन अनुसंधान किया तब मुझे उपरोक्त शिव मंदिर की याद आई. बटियागढ़ प्राचीन समय में राजनीति का केंद्र था. बटियागढ़, जिला दमोह मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक स्थान है. यह दमोह के उत्तर पश्चिम में 36 किलोमीटर दूर बांक नदी के किनारे बसा ऐतिहासिक महत्व का स्थान है. यह पहले मुगलों का तथा बाद में मराठों के परगना का केंद्र रहा था.
बटियागढ़ का उल्लेख राय बहादुर हीरा लाल द्वारा वर्णित कई शिलालेखों में आता है जिनमें प्रमुख हैं.
- (70) Batihagarh stone Inscription of the Vikrama Year 1385 (1328 AD)
- (71) Batihagarh Persian stone Inscription 1324 AD
- (75) Batihagarh undated stone Inscription 1328 AD
- (103) Batihagarh stone Inscription of the Vikrama Year 1385 (1328 AD)
- (104) Batihagarh Mutilated stone Inscription
- (105) Batihagarh Garden Inscription of 1328 AD
- (106) Batihagarh Persian Inscription of 1324 AD
- (109) Batihagarh Inscription of Mahmud Shah Khilji of 1463 AD
- (113) Other Sati Inscriptions
बटियागढ़ स्थान पर विक्रम संवत 1385 ई. (=1328 ई.) का एक अभिलेख प्राप्त हुआ था (एपिग्राफिका इंडिया-12,42) जिसके बारे में विशेष बात यह है कि इसमें मुस्लिम शासक को शक (शकेन्द्र) कहा गया है. इस स्थान से प्राप्त अभिलेख में मुहम्मद तुग़लक़ का उल्लेख है. मुहम्मद तुग़लक़ के समय में सुल्तान की ओर से मलिक जुलचीख़ाँ नामक सूबेदार चंदेरी में नियुक्त था और सूवेदार का नायक बटियागढ़ में रहता था. उस समय इस नगर को बटिहाड़िम या बड़िहारिन कहते थे. प्राप्त अभिलेख में दिल्ली का एक नाम 'जोगिनीपुर' भी दिया हुआ है. एक दूसरा शिलालेख विक्रम संवत 1381 (=1324 ई.) का यहाँ के प्राचीन महल के खंडहरों में मिला है, जिसमें गयासुद्दीन तुगलक का उल्लेख है, जिसके सूबेदार ने इस महल को बनवाया था.
(105) Batihagarh Garden Inscription of 1328 AD से पता लगता है कि चेदीदेश (चंदेरी) में खिलचीपुर (राजगढ़ मध्य प्रदेश) में एक उद्यान खर्पर सेनापति ने लगाया था. संभवत: उसके पुत्र फतह खां थे जिन्होंने बटीयागढ़ के पास स्थित फतेहपुर गाँव बसाया था.
(68) Damoh Stone Inscription of Vijayasimha से पता लगता है कि यह शिलालेख राजस्थानी भाषा में लिखा गया है. जिससे निष्कर्ष निकलता है कि इस शिलालेख में अंकित शासक मूल रूप से राजस्थान से गये हुए प्रतीत होते हैं.
बटियागढ़ नामकरण :
बटियागढ़ के नाम के संबंध में अनुसंधान किया तो पता लगा कि यहां पर गाय के गोबर के अनेक ‘बटोड़े’ (heap of a collection of cow-dung cakes) बने हुए थे. स्पेयर ईंधन को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीण लोग गोबर की थेपड़ी थाप कर उन्हें अक्सर पिरामिडीय आकृति में एक दूजे पर सलीक़े से व्यवस्थित कर उसके ऊपर गोबर का मोटा लेप कर देते हैं जिसको बटोड़ा या परांवडा, कहा जाता है. तत्कालीन शासको ने काफी संख्या में यहाँ ‘बटोड़े’ देखकर इस जगह का नाम बटियाडीम रख दिया परंतु बाद में यहां किला बन गया तब इसका नाम बटियागढ़ हो गया.
भागीरथ आर्य दमोह द्वारा खोज में सहायता
शिलालेखों की खोज करते समय मुझे मेरे एल्बम में प्राचीन शिव मंदिर का फोटो मिला. फोटो के पीछे केवल दिनांक 6 फरवरी 1991 और कक्ष क्रमांक 40 फतेहपुर लिखा था. इसके बारे में अधिक जानने की जिज्ञासा हुई तो मैंने सोचा कि यह जानकारी किससे प्राप्त करूं. मुझे मेरे अच्छे मित्र श्री भागीरथ आर्य की याद आई जो काफी लंबे समय से दमोह में निवास कर रहे हैं. मैंने मेरे पास उपलब्ध जानकारी और फोटो भेजा और उनसे निवेदन किया कि क्या आपको इस मंदिर के बारे में कोई जानकारी है? श्री भागीरथ आर्य 89 साल के हो गए हैं परंतु उनके कार्य करने का जुनून इतना पक्का है कि वह स्वय वाहन चलाकर 24.12.2024 को फतेहपुर गए और वहां से एक जानकार आदमी को साथ लेकर इस मंदिर का पता किया. वहां पता लगा कि यह शिव मंदिर फतेहपुर में नहीं है बल्कि यहाँ से कुछ किमी दूर वन क्षेत्र में बरी कनोरा गाँव में स्थित है. वस्तुत : फतेहपुर गाँव में केम्प करने के कारण मैंने उस मंदिर का नाम फतेहपुर के साथ ही जोड़ दिया था और तदानुसारी मैंने कार्य आयोजना में भी फतेहपुर का ही उल्लेख किया था. श्री भागीरथ आर्य ने मंदिर के कई फोटो 24 दिसंबर 2024 की स्थिति में भेजे हैं. यद्यपि कोई खास सुधार नहीं किया गया है परंतु मामूली सुधार मंदिर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया गया प्रतीत होता है और यह मंदिर अब पुरातत्व विभाग के अधीन ले लिया है. परंतु रखरखाव कोई खास नहीं है जैसा कि मुझे भागीरथ आर्य ने सूचित किया है. इसके संबंध में और अधिक जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करने पर पता लगता है कि यह 12वीं सदी में मालवा के परमार शासको द्वारा निर्मित किया गया भूमिजा स्टाइल का शिव मंदिर है.
भागीरथ आर्य दमोह द्वारा उपलब्ध कराये गए बरी कनोरा शिव मंदिर के चित्र यहाँ दिए गए हैं.
कलेक्टर दमोह पहुंचे बरी कनौरा: 29.11.2024
मैं बरी कनोरा शिव मंदिर और दमोह के शिलालेखों की खोज माह नवम्बर 2024 से ही कर रहा था. इसी बीच कलेक्टर दमोह श्री कोचर दिनांक 29 नवंबर 2024 को बरी कनोरा शिव मंदिर पहुंचे और उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा –
29 नवंबर 2024: आज प्रात: ग्राम बरी कनौरा पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया. शिव मंदिर जो ए.एस.आई. द्वारा प्रोटेक्टेड है, इसके अलावा वहाँ पर बड़ी संख्या में मंदिर और दूसरे स्ट्रक्चर्स देखे.
ऐसा लगता है, जो जनश्रुति है, जो लोग बोलते है, उसके अनुसार वहाँ पर एक पूरी सभ्यता, हो सकता है, पहले कभी हज़ारों साल पहले रही होगी और वहाँ पर उसके बहुत सारे अवशेष देखने को मिलते हैं. चार अलग-अलग द्वार बहुत खूबसूरत से देखने को मिले, दो अलग-अलग मड़िया देखने को मिली, जिसमें वेजीटेबल कलर्स के द्वारा पैंटिंग है और आज भी वो पैंटिंग सुरक्षित है. यहाँ पर ऐतिहासिक पुरातत्व महत्त्व की सामग्री का खजाना है और इसके लिए आज फिर आगे कार्रवाई की जा रही है. पुरातत्व वालों को चिट्ठी लिखकर भेजी जायगी, ताकि अपनी टीम भेजकर यहाँ पर काम शुरू करायें. यह जिले के लिए एक बहुत बड़ी सौगात साबित हो सकती है.
वहाँ से तीन पुरातत्व सामग्री जिसमें एक बड़ी मूर्ति और एक पदचिन्ह और एक और छोटी मूर्ति, इस तरह की तीन मूर्तियां लेकर के आये है, जो ऐसे ही लावारिस वहाँ पर पड़ी हुई थी. अब उसके बारे में पुरातत्व वेद्ताओं से उसकी जानकारी ली जा रही है कि वो कितनी पुरानी है और कैसी है, विश्वास है कि वो बहुत ही ऐतिहासिक महत्त्व की मूर्तियां हैं, उनको सुरक्षित ला करके आज संग्रहालय में रखवा दिया है. जिले में जो पुरातत्व की धरोहरें हैं, उनको संरक्षित और सुरक्षित करने का काम लगातार किया जायेगा. मुझे खुशी है कि आज वहाँ पर कनोराकला में गांव वालों ने भी बहुत उत्साह के साथ 2-3 घंटे मेरे साथ रहे और सभी ने मुझे एक एक चीज़ दिखाई की कहाँ क्या है यहाँ पर, ग्रामीणों को बहुत अच्छा ज्ञान है वहाँ की चीजों का, तो इस आधार पर हमको काम करना चाहिए.
भ्रमण के दौरान सुबह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कनौरा पहुंचे और प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद ऊबड़-खाबड़ रास्ते, पगडंडी और खेतों से होते हुए प्राचीन कलाकृतियां, धरोहर, भग्नावशेष, कुएं, मढ़े और उनकी नक्काशी को निकट से देखा. कच्चे रास्तों पर ग्रामीणों के साथ बाइक पर बैठ कर अलग स्थानों पर पहुंचे, जहां कनौरा के ग्रामीणों ने सड़क एवं प्राथमिक विद्यालय खुलवाने की बात रखी. ग्राम डोलपुरा के प्राथमिक शाला में ग्रामीणों द्वारा पेयजय की समस्या से अवगत किया गया, प्राथमिक शाला फुरताल में ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों के देर से आने की शिक़ायत की जिस पर सार्थक एप से फुरताल के शिक्षकों की विगत छः माह की डिटेल उपलब्ध कराने हेतु फ़ोन पर ही एप प्रभारी को निर्देशित किया और डिटेल देखने के बाद कार्यवाही की बात की.
इतिहास की पुस्तक में दर्ज है कनौरा का गौरव: रायबहादुर हीरालाल द्वारा लिखित दमोह दीपक के अध्ययन से जानकारी मिलती है कि यह एक प्राचीन स्थल और शाहगढ़ के राजा की एक गढ़िया रही है, जिससे यह अंदाज लगाया गया कि यहाँ पहले बड़ा गाँव रहा होगा. यहाँ पर एक ऐसा मढ़ा है जो बारहवीं शताब्दी का बना ज्ञात होता है. इस ग्राम में प्राचीन सुन्दर मूर्तियां हैं, यहाँ सती के चीरे भी हैं, कुछ अन्य चीरे भी गड़े हैं जिनमें कई युद्ध चित्र हैं, एक बड़ा तालाब भी है.
तीन घंटे से ज्यादा समय कनौरा में रहे और पगडंडी, खेत और कठिन रास्ते से होते हुए अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे, जहां विभिन्न प्रतिमाएं, प्राचीन काल के निर्माण, खंडहर, दो अन्य सुरक्षित मढ़े, जिनकी दीवारों पर सुंदर कलाकृति और रंगबिरंगे चित्र अंकित थे, उन्हें देखा। साथ ही कुछ मढ़ों की बची हुई दीवारें, निचले तल, द्वार, पुराने कुएं भी देखें जिनका सर्वे कर संरक्षित करने की बात कही, साथ ही यहां वहां बिखरी तीन प्राचीन प्रतिमाओं को दमोह के संग्रहालय में सुरक्षित रखवाया. वन भूमि पर कब्जे की बात भी ग्रामीणों के माध्यम से सामने आई, भ्रमण के दौरान बटियागढ़ तहसीलदार के कनौरा पहुंचने पर आवश्यक निर्देश दिए.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों से आए प्रवासी लोगों द्वारा बड़े स्तर पर कनोरा कलां ( सादपुर ) एवं आसपास की वन्य भूमि पर कब्ज़ा है जो कृषि भूमि में परिवर्तित हो रहे है.
Source - Collector Office Damoh's Facebook Post, 29.11.2024
कलेक्टर दमोह के निर्देश की पालना:
29 नवंबर 2024 को बटियागढ़ के ग्राम बरी कनौरा में भ्रमण के दौरान कलेक्टर दमोह द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत तहसीलदार बटियागढ़ योगेन्द्र चौधरी ने प्राचीन शिव मंदिर के आसपास कुछ बिखरी पड़ी प्राचीन मूर्तियों को सुरक्षित पिकअप वाहन के द्वारा संग्रहालय में लाकर रखवाया गया.( https://x.com/CollectorDamoh/status/1862838054089630206)
विशेष अनुरोध : आजकल देश में जगह-जगह शिव लिंग और शिव मंदिरों की खोज की जा रही है और बृहद स्तर पर उत्खनन कार्य भी हो रहे हैं. आशा है सरकार और पुरातत्व विभाग बरी कनोरा शिव मंदिर का भी कल्याण करेंगे.
Author: Laxman Burdak IFS (R)