Bhagat Singh Jat

From Jatland Wiki
Naik Bhagat Singh, 11 Jat

Bhagat Singh Jat (Naik) became martyr of casualty on 20.03.1986 at Siachin Glacier due to adverse climatic conditions. He was from Didwari village in tehsil Kumher of Bharatpur district in Rajasthan.

Unit - 11 Jat Regiment

नायक भगत सिंह

नायक भगत सिंह

3164376

वीरांगना - श्रीमती नवल देवी

यूनिट - 11 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन मेघदूत

नायक भगत सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले के डिडावरी गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 11 बटालियन में सेवारत थे। वर्ष 1986 में वह अपनी बटालियन के साथ "ऑपरेशन मेघदूत" में सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात थे।

सियाचिन ग्लेशियर पर जलवायु की हिम, शीत और उच्च भूभाग की घोर विषम और अति कठोर परिस्थितियों में अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए 20 मार्च 1986 को नायक भगत सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनके साथ सिपाही तौला राम खिलेरी और [[Rameshwar Singh Dabas Ju|सिपाही रामेश्वर सिंह डबास]] भी वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

External links

References

Back to The Martyrs