Bhagu Ram Panghal

From Jatland Wiki
Bhagu Ram Panghal

Bhagu Ram Panghal martyred on 03.12.1965 during Indo-Pak War-1965. He was from Kairu village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Unit - 3 Grenadiers Regiment

ग्रेनेडियर भागू राम पंघाल

ग्रेनेडियर भागू राम पंघाल

13405105

वीरांगना - श्रीमती जैत देवी

यूनिट - 3 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

भारत-पाक युद्ध 1965

ग्रेनेडियर भागू राम का जन्म ब्रिटिश भारत में वर्तमान राजस्थान के झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ तहसील के कैरू गांव में हुआ था। 14 सितंबर 1948 को वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 3 ग्रेनेडियर्स बटालियन में ग्रेनेडियर के पद पर नियुक्त किया गया था।

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 3 दिसंबर 1965 को अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

बाहरी कड़ियाँ

गैलरी

संदर्भ


Back to The Martyrs