Bhagwan Singh Dagur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Bhagwan Singh Dagur

Bhagwan Singh Dagur (Hawaldar) (02.01.1959 - 07.07.1999) is Martyr of Kargil War from Rajasthan. He became martyr on 07 July 1999 during Operation Vijay in Kargil War with Pakistan. He was from Abhaurra village, tahsil Kumher, district Bharatpur, Rajasthan. Unit-17 Jat Regiment.

हवलदार भगवान सिंह डागुर का जीवन परिचय

Bhagwan Singh Dagur-2.jpg
"तुम्हें घर के काम आना है, मैं देश के काम आऊंगा..."

हवलदार भगवान सिंह डागुर

02-01-1959 - 07-07-1999

Mention - in - Despatches

वीरांगना - श्रीमती मालती देवी

यूनिट - 17 जाट रेजिमेंट

पिंपल-2 की लड़ाई

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

हवलदार भगवान सिंह का जन्म 2 जनवरी 1959 को राजस्थान के भरतपुर जिले के अभोर्रा गांव में चौधरी बीरबल सिंह डागुर एवं श्रीमती रूमाली देवी के परिवार में हुआ था। 3 अगस्त 1977 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वह 17 जाट बटालियन की 'C' कंपनी में थे।

ऑपरेशन विजय में 07 जुलाई 1999 को द्रास सेक्टर के मश्कोह घाटी में पिंपल-2 चोटियों की लड़ाई में उन्होंने आगे हो कर अपने सेक्शन का नेतृत्व किया और हजारों फीट ऊंची बर्फीली चोटियों, तोपखाने से सुसज्जित किलेबंद बंकरों में काबिज दुश्मनों की भारी गोलाबारी जैसी बाधाओं के उपरांत अपने सेक्शन को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। भीषण लड़ाई में उन्होंने दुश्मन के दो बंकरों पर कब्जा कर लिया। तीन दुश्मनों को मारकर उनके तीन हथियार जब्त कर लिए। इस लड़ाई में बम विस्फोट से वह वीरगति को प्राप्त हुए पर उन्होंने पिंपल-2 चोटियों पर कब्जा करने में सफलता का मार्ग प्रशस्त किया।

हवलदार भगवान सिंह की रिटायरमेंट फाइल पेंडिंग थी परंतु, मई 1999 में युद्ध आरंभ होने से वह मोर्चे पर चले गए।

उन्होंने युद्ध के मैदान से 17 जून को अपनी मां और अन्य परिजनों के नाम पत्र लिखे। ये पत्र उनकी वीरगति के दो माह बाद डाक से आए। इनमें से एक पत्र में उन्होंने बड़ी बेटी कृष्णा को लिखा कि तुम्हें घर के काम आना है, मैं देश के काम आउंगा। इससे लगता है कि उन्हें अपने अमर होने का पूर्वाभास हो गया था।

12 जुलाई 1999 को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव अभोर्रा पहुंचा था। जहां पूर्ण सैन्य व राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हवलदार भगवान सिंह के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

स्रोत

गैलरी


Back to The Martyrs