Bhanwar Ram Khokhar

From Jatland Wiki
Bhanwar Ram Khokhar

Bhanwar Ram Khokhar (Sepoy) became martyr of militancy on 19.07.2000 at Kaksar in Kargil district of Jammu and Kashmir. He was from Gotan village in Merta tehsil of Nagaur district of Rajasthan.

Unit - 4 Jat Regiment

सिपाही भंवर राम खोखर

सिपाही भंवर राम खोखर

3189023

वीरांगना - श्रीमती मुन्नी देवी

यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट

आतंकवाद विरोधी अभियान

सिपाही भंवर राम राजस्थान के नागौर जिले के गोटन कस्बे के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 4 बटालियन में सेवारत थे। वर्ष 1998 से ही 4 जाट बटालियन जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में नियंत्रण रेखा पर काकसर क्षेत्र में तैनात थी।

वर्ष 1999 के ग्रीष्मकाल में कारगिल में व्यापक क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठ उजागर होने पर सिपाही भंवर राम ने अपनी बटालियन के साथ "ऑपरेशन विजय" में भाग लिया था।

काकसर क्षेत्र में हजारों फीट ऊंची, कठिन चढ़ाई की, हिमाच्छादित पहाड़ियों पर अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय, एवं वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए 19 जुलाई 2000 को सिपाही भंवर राम वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

गैलरी

References


Back to Back to The Martyrs