Bhounri

From Jatland Wiki
(Redirected from Bhaunri)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Chitrakoot-district-map

Bhounri (भौंरी) is a Village in Manikpur Block in Chitrakoot District of Uttar Pradesh State, India.

Variants

  • Bhaunri भौंरी, जिला चित्रकूट, उ.प्र., (AS, p.682)

Location

It belongs to Chitrakoot Division . It is located 8 km towards east from District head quarters Chitrakoot Dham. 17 KM from Manikpur. 210 KM from State capital Lucknow. Bhounri Pin code is 210205 and postal head office is Karwi. [1]

History

भौंरी, चित्रकूट

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...भौंरी (AS, p.682), जिला चित्रकूट, उ.प्र. में चित्रकूट से 10 मील उत्तर में है. (?) स्थानीय किंवदंती है कि श्रीरामचंद्रजी अपनी वनयात्रा के समय चित्रकूट जाते समय इस स्थान पर ठहरे थे और यहीं वाल्मीकि का आश्रम था. यहां से लगभग 5 मील दक्षिण चलकर उन्होंने वर्तमान हनुमान-धारा नामक स्थान पर विश्राम किया था. यही सीता रसोई स्थित है. अगले दिन वे मंदाकिनी के तट पर पहुंच गए थे. बाल्मीकि रामायण के वर्णन के अनुसार वाल्मीकि ने ही रामचंद्रजी को चित्रकूट में रहने का सुझाव दिया था.

External links

References