Bhojasar Bara

From Jatland Wiki
(Redirected from Bhojasar Bada)

Note - Please click Bhojasar for similarly named villages at other places.


Bhojasar Bara (भोजासर बड़ा) is a village in tahsil Laxmangarh of Sikar district in Rajasthan. There are two Bhojasars in Laxmangarh tehsil in Sikar: Bhojasar Bara and Bhojasar Chhota.

Origin

भोजराज जी सिहाग ने भोजासर बड़ा की नींव रखी।

Jat Gotras

History

Jat Monuments

दादा भोमिया मगलू जी महाराज और जोडा़यत दादी सती (रुपा सारण) सिहाग

दादी सती का 400 साल पुराना मंदिर राजस्थान के भोजासर बड़ा में बहुत ही भव्य मंदिर और नयनाभिराम है! इस मंदिर की कलाकृति अनुपम चित्रकारी चार चांद लगा देती है,

दादी सती का जन्म:- सिमसिया (रतनगढ़)

नाम:-रुपा सारण

पिता:-शयामलाल जी सारण

विवाह:- मूगलू जी सिहाग (भोजासर बड़ा)

पिता भोजराज जी सिहाग ने भोजासर बड़ा की नींव रखी। 1655 में मूगलू जी सिहाग की शादी धूमधाम से सम्पन्न हूई। इनके ससुर ने जो दहेज दिया उसमें हाथी, घोड़े, ऊँट सैकड़ों छेवडे़ समान से भरे हुए दिये सबसे विशेष वस्तु शयामकर्ण घोड़ी थी। मगलू जी ने श्री गणेश मनाकर अपनी जोडा़यत रुपा सारण सिहाग के साथ भोजासर बड़ा प्रस्थान किया। भोजासर पहुचने पर पाया कि नवाब गायों को लेकर जा रहे थे तब नवाबों की फौज से युद्ध किया तो फौजो के दल मार न सह सकने के कारण अस्त व्यस्त होकर भाग गई। नवाबी सेना भाग जाने पर सिपहसालार ने छुपकर पिछे से आकर धोखे से मूगलू जी पर वार किया लेकिन मरते मरते भी वीर मुगलू जी ने सिपहसालार का सिर अपनी सिरोही (तलवार) से एक ही वार में काट दिया!!

सती स्थल:-श्री दादी सती जी माँ 1655 में भोजासर बड़ा में सती हुई!

मेरा सर्वस्व- मेरी मैय्या
मेरी पहचान मेरी दादीजी
जय दादी सती
जय भोमिया दादा (मुगलू जी महाराज)

औठोर: Nathuram Sihag

Population

As per Census-2011 statistics, Bhojasar Bara village has the total population of 2785 (of which 1448 are males while 1337 are females).[1]

Notable persons

External Links

References

  1. http://www.census2011.co.in/data/village/81456-bhojasar-bara-rajasthan.html
  2. रणमल सिंह के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक - 'शताब्दी पुरुष - रणबंका रणमल सिंह' द्वितीय संस्करण 2015, ISBN 978-81-89681-74-0, पृष्ठ 117

Back to Jat Villages