Simsiya

From Jatland Wiki

Simsiya (सिमसिया) is a village in Ratangarh tehsil, Churu district in Rajasthan.

Location

Origin

History

Jat Gotras

Population

Notable Persons

दादी सती (रुपा सारण) - दादी सती (रुपा सारण) का 400 साल पुराना बहुत ही भव्य मंदिर राजस्थान के भोजासर बड़ा में है। दादी सती रुपा सारण का जन्म सिमसिया (रतनगढ़) निवासी पिता श्री शयामलाल जी सारण के घर हुआ। रुपा सारण का विवाह 1655 में मूगलू जी सिहाग (भोजासर बड़ा) के साथ हुआ। रुपा सारण की मूगलू जी सिहाग के साथ शादी धूमधाम से सम्पन्न हूई। मूगलू जी सिहाग के पिता भोजराज जी सिहाग ने भोजासर बड़ा की नींव रखी थी। मगलू जी ने श्री गणेश मनाकर अपनी जोडा़यत रुपा सारण सिहाग के साथ भोजासर बड़ा प्रस्थान किया। शादी के बाद भोजासर पहुचने पर पाया कि नवाब गायों को लेकर जा रहे थे तब नवाबों की फौज से युद्ध किया तो फौजों के दल मार न सह सकने के कारण अस्त व्यस्त होकर भाग गई। नवाबी सेना भाग जाने पर सिपहसालार ने छुपकर पिछे से आकर धोखे से मूगलू जी पर वार किया लेकिन मरते मरते भी वीर मुगलू जी ने सिपहसालार का सिर अपनी सिरोही (तलवार) से एक ही वार में काट दिया। श्री दादी सती जी माँ (रुपा सारण) 1655 में भोजासर बड़ा में सती हुई। इनकी याद में दादा भोमिया मगलू जी महाराज और जोडा़यत दादी सती (रुपा सारण) सिहाग का भव्य मंदिर भोजासर बड़ा में निर्मित किया गया है।

External Links

References

  1. Kisan Chhatrawas Bikaner Smarika 1994, p.130,sn 298

Back to Jat Villages