Bhopawar

From Jatland Wiki
(Redirected from Bhopavara)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Bhopawar (भोपावर) is a Village in Sardarpur Tehsil in Dhar District of Madhya Pradesh State, India.

Variants

  • Bhopavara (भोपावर) (म.प्र.) (AS, p.682)

Location

It belongs to Indore Division . It is located 39 KM towards west from District head quarters Dhar. 8 KM from Sardarpur. 303 KM from State capital Bhopal. Bhopawar Pin code is 454111. Bichhiya ( 4 KM ) , Labriya ( 5 KM ) , Ringnod ( 5 KM ) , Sardarpur ( 5 KM ) , Badodiya ( 5 KM ) are the nearby Villages to Bhopawar.

History

Bhopawar Agency was a sub-agency of the Central India Agency in British India with the headquarters at the town of Bhopawar, so the name. Bhopawar Agency was created in 1882 from a number of princely states in the Western Nimar and Southern Malwa regions of Central India belonging to the former Bhil Agency and Bhil Sub-agency with the capitals at Bhopawar and Manpur.[1] The agency was named after Bhopawar, a village in Sardarpur tehsil, Dhar District of present-day Madhya Pradesh state. Manpur remained a strictly British territory.

The other chief towns of this region were: Badnawar, Kukshi, Manawar and Sardargarh. The mighty Vindhya and Satpura ranges crossed the territory of the agency roughly from east to west, with the fertile valley of the Narmada River lying between them. The agency also included the "Bhil Country", inhabited by the Bhil people.[2]

भोपावर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...भोपावर (AS, p.682): धार (मध्य प्रदेश) से 24 मील दूर स्थित है। स्थानीय जनश्रुति के अनुसार महाभारत कालीन भोजकट नगर इसी स्थान पर था। (दे. भोजकट) किंतु इस किंवदंती में सार नहीं जान पड़ता क्योंकि इस नगर के विषय में जो उल्लेख महाभारत में है उससे भोजकट बरार या विदर्भ में और कुंडिनपुर के निकट होना चाहिए।

भोजकट

विजयेन्द्र कुमार माथुर[4] ने लेख किया है ...भोजकट (AS, p.679): महाभारत में भोजकट विदर्भ देश के राजा भीष्मक की राजधानी बताया गया है। इसे तथा इसके पुत्र रुकमी को सहदेव ने दक्षिण दिशा को दिग्विजय यात्रा में दूत भेजकर मित्र बना लिया था-- 'सुराष्ट्र विषयस्य च प्रेषयाम् आस रुक्मिणे, राज्ञे भॊजकटस्थाय महामात्राय धीमते, भीष्मकाय स धर्मात्मा साक्षाद इन्द्र सखाय वै, स चास्य प्रतिजग्राह ससुत: शासनं तदा'-- महाभारत सभापर्व 31, 62-63-64. इससे पहले (सभा पर्व 31,11) सहदेव द्वारा भोजकट की विजय का वर्णन है--'ततॊ रत्नमादाय पुरं भोजकटं ययौ, तत्र युद्धमूभद् राजन् दिवसंद्वयमच्युत'। श्री कृष्ण की महारानी [Rukmini|रुक्मिणी]] इन्हीं राजा भीष्मक की पुत्री तथा रुक्मी की बहिन थी। उद्योग पर्व 158,14-16 में वर्णित है कि भोजकट [p.680]: (भोजराज के कटक का स्थान) उसी जगह बताया गया था जहां विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी को हरने के पश्चात श्रीकृष्ण ने उसके भाई की सेनाओं को हराया था--'यत्रैव कृष्णेन् रणे निर्जित: परवीरहा, तत्र भोजकटं नाम कृतं नगरमुत्तम्, सैन्येन् महता तेन प्रभुत गजवाजिना पुरंतद् भूविख्यातं नाम्ना भोजकटं नृप'. विदर्भ की प्राचीन राजधानी कुंडिनपुर में थी। हरिवंश पुराण (विष्णुपर्व 60,32) के अनुसार भी भोजकट की स्थिति विदर्भ देश में थी। यह नगर वाकाटक नरेशों का मूल निवास स्थान भी था. वाकाटक नरेश प्रवरसेन द्वितीय (c.400 - 415) के चम्मक दान-पट्ट लेख से स्पष्ट है कि भोजकट प्रदेश में विदर्भ इलिचपुर जिला सम्मिलित था। (देखें जर्नल ऑफ दी रॉयल एशियाटिक सोसाइटी, 1914, पृष्ठ 329) विंसेंट स्मिथ के अनुसार भोजकट का अर्थ 'भोज का किला' है (डियन एंटिक्वरी, 1923, पृ. 262-263) भोजकट का अभिज्ञान कुछ लोगों ने धार (मध्य प्रदेश) से 24 मील दूर स्थित भोपावर नामक कस्बे से किया है। विदर्भ के शासकों का सामान्य नाम भोज था जैसा कि कालिदास के रघुवंश के सातवें सर्ग के अंतर्गत इंदुमती के स्वयंवर के प्रसंग से भी स्पष्ट है--'इति स्वसुर्भोजकुलप्रदीपः संपाद्य पाणिग्रहणं स राजा' रघुवंश 7,29. अशोक के शिलालेख संख्या 13 में भी दक्षिण के भोज नरेशों का उल्लेख है। (देखें कुंडिनपुर, भोपावर)।

External links

References

  1. Great Britain India Office. The Imperial Gazetteer of India. Oxford: Clarendon Press, 1908.
  2. Imperial Gazetteer of India, v. 8, p. 145.
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.682
  4. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.679