Birharu
Birharu (बिरहरू) is a village in Kumher tahsil of Bharatpur district in Rajasthan.
Location
गाँव - बिरहरू , तहसील – कुम्हेर, जिला - भरतपुर (वर्तमान – डीग) राजस्थान Village – Birharu (बिरहरू), Tehsil – Kumher, District – Bharatpur (Present District – Deeg) Rajasthan. Village Code – 074575., Pincode – 321201. आसपास के गाँव – दारापुर, दहवा, पचौरा, नगला बिरहरू , भटपुरा, साबोरा, हिंगोली, जोधेला, अस्तावन, कारोली, पीढ़ी. गांव बिरहरू ग्राम पंचायत मुख्यालय गांव है जिसमें गांव बिरहरू, नगला बिरहरू, दारापुर, दहवा, पचौरा सम्मिलित हैं. गाँव बिरहरू कुम्हेर से 13 किमी तथा भरतपुर से 32 किमी की दूरी पर स्थिति है.
Origin
Jat Gotras
History
इतिहास
गांव बिरहरू लगभग 450 वर्ष पुराना है. जिसका मूल निकास गाँव साबोरा से है और साबोरा गाँव का निकास सिनसिनी गाँव से है, जोकि जाटों का मूल गढ़ है. जिसको ‘सिनिसना बाबा’ ने बसाया और उन्हीं के नाम पर आगे की पीढ़ी का गोत्र सिनसिनवार पड़ा. बिरहरू गाँव के लिए एक किवदंती है कि साबोरा गाँव से राँगे बाबा सिनसिनवार गाय भैंस चराते हुए 2 किमी दूर एक पोखर के किनारे पर गाय – भैंसों को पानी पिलाते समय, एक गाय को शेर ने (नाहर ने) शिकार बना लिया, तो राँगे बाबा ने गाय को बचाने हेतु नाहर के मुंह में उनके पास उपलब्ध पीतल के लोटे को नाहर के मुंह में फसा दिया जिससे कि नाहर की मृत्यु हो गई. वह पोखर (तालाब) आज नाहर वाली पोखर के नाम से जानी जाती है. इसके उपरान्त वह स्थान जंगली जानवरों से सुरक्षित व पानी और चारे की सुविधा से युक्त होने के कारण बाबा का निवास स्थान बन गया और वह बिरहरू गाँव के नाम से जाना जाता है.
गाँव में प्राचीन ठाकुर जी का मंदिर है. गाँव की प्रथम पक्की ईंट से बना आलय मंदिर ही है. गाँव में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जिसमें कृषि विज्ञान की शिक्षा सम्मिलित है.
गाँव सड़क, बिजली, और पानी आदि की सुविधाओं से युक्त है. गाँव की एक तिहाई आबादी नौकरी पेशा है, जिसमें सैनिक से लेकर कर्नल तक, इंजीनियर, डॉक्टर, कमांडेंट और अध्यापक आदि सम्मिलित हैं. उद्योग के क्षेत्र में भी इस गाँव के व्यक्तियों ने अपना विशेष स्थान बनाया है जैसे आधुनिक रिसोर्ट, होटल, व माइनिंग जो राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में स्थान बनाया है. श्री भगत सिंह का इस क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है. आज के समय की मांग ग्रीन एनर्जी (सोलर एवं विंड) के क्षेत्र में विश्वास ग्रीन एनर्जी, प्रो. इंजीनियर रघुनाथ सिंह सिनसिनवार द्वारा राजस्थान में संचालित कंपनी का बड़ा योगदान रहा है. जिसमें सौर उर्जा का उपयोग सोलर रूफ टॉप से लेकर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर (20 मेगावाट) विद्युत निर्माण हेतु किया जा रहा है. करीब 300 वर्ष पूर्व जाट राजा चूरामण ने नाहर वाली पोखर के किनारे एक पर एक मीठे पानी के कुएं का निर्माण करवाया था, जोकि एक गाँव को मीठे पीने के पानी का मुख्य स्रोत रहा है. गाँव में सिनसिनवार गोत्र के बोहरा परिवार में स्टेट टाइम से ही बड़े पदों पर रहते आए हैं , जैसे जिलेदार, सरपंच , कर्नल आदि.
Notable persons
- Tikam Singh Birharu (ठाकुर टीकमसिंह), from Birharu (बिरहरू), Kumher, Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan.
- श्री टीकम सिंह – जिलेदार व 20 वर्ष तक सरपंच
- श्री समंदर सिंह जिलेदार
- श्री घमंडी सिंह पटवारी
- कर्नल बदन सिंह
- श्री सुजान सिंह सी आई पुलिस (सेवा निवृत्त)
- श्री इंजीनियर रघुनाथ सिंह (सेवा निवृत्त) - 9460866520
- श्री इंजीनियर यतेन्द्र सिंह (बी एस एन एल ) - 6375930066
- श्री इंजीनियर प्रशांत सिंह (बी एस एन एल ) - 9950584598
- श्री भगत सिंह बिरहरू (उद्योगपति) - 9001170999
- श्री महेश पुत्र श्री भगवान सिंह कमांडेंट - 8116406496
Gallery
-
Mukhtyar Singh Samadhi Birharu
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
Population
The Birharu village has population of 1987 of which 1099 are males while 888 are females as per Population Census 2011.[1]
जनसंख्या – जनगणना 2011 के अनुसार गांव बिरहरू की जनसंख्या 1987 है, जिसमें 1099 पुरुष और 888 महिला तथा 376 रिहायशी मकान हैं I गांव में अधिकतर सिनसिनवार जाट परिवार निवास करते हैं, इनके अलावा मीणा (चौकीदार) , जाटव, कोहली, यादव, कुम्हार, धोबी, पंडित, नाई, हरिजन आदि निवास करते हैं.
External links
Source
References
Back to Jat Villages